होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Pahalgam Attack: पाकिस्तार पर भड़का संत समाज, विनाश के लिए किया मिर्ची हवन

Pahalgam Attack: पाकिस्तार पर भड़का संत समाज, विनाश के लिए किया मिर्ची हवन

Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का आक्रोश देशभर में थमने का नाम नही ले रहा है। राजनैतिक दलों से लेकर आम नागरिकों का गुस्सा पाकिस्तान पर जमकर फूट रहा है। इसी कड़ी में संत समाज भी आक्रोशित हो उठा और पाकिस्तान के सर्वनाश के लिए लाल मिर्ची का हवन किया। 

पाक के सर्वनाश के लिए यज्ञ

दरसअल, इंदौर में संत समाज ने पाकिस्तान के नाश के लिए मिर्च का तांत्रिक यज्ञ किया। यह यज्ञ करीब 500 साल पुराने श्री पंचकुइया आश्रम में किया गया है। इस महायज्ञ का आयोजन महामंडलेश्वर रामगोपाल दास महाराज ने कराया है। रामगोपाल दास का कहना है कि मुगल काल के दौरान हिंदूओं और हिंदू धर्म पर कइ हमले किए गए, लोगों को मारा गया और अब इन आतंकियों ने धर्म पूछकर बेटियों के सुहाग को उजाड़ा है। आतंकियों ने कई माताओं की कोख को सूनी करने का क्रत्य किया है। इसलिए आतंकियों और पाकिस्तान का अंत करने के लिए यह यज्ञ किया गया है। 

बम का काम करेगी यज्ञ की आहूति

महामंडलेश्वर रामगोपाल दास ने कहा है कि यह यज्ञ आतंकियों का सर्वनाश करेगी। यज्ञ की आहूतियां देश की रक्षा करने वालों को बल देगी। यज्ञ में लाल मिर्च का उपयोग किया गया। यज्ञ की आहुति पाकिस्तान में बम की तरह काम करेगी। 


संबंधित समाचार