होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS ::अक्षय कुमार के महाकाल चलो गाने पर मचा बवाल, मंदिर के पुजारी ने जताई आपत्ति, कहा - आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा

MP NEWS ::अक्षय कुमार के महाकाल चलो गाने पर मचा बवाल, मंदिर के पुजारी ने जताई आपत्ति, कहा - आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा

उज्जैन : बॉलीवुड के एक्शन कुमार कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनकी एक्टिंग ने लोगों के दिलो में एक अलग जगह बनाई है, तो वही अब अक्षय ने सिंगिंग के दुनिया में भी अपना पहला कदम रख दिया है। अक्षय ने हाल ही में बाबा महाकाल को लेकर एक गाना गया है, जो हाल ही में सोशल मीडिया में रिलीज़ किया गया है। गाने को जहां एक तरफ लोग खूब पसंद कर रहे है। तो वही दूसरी तरफ गीत को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी ने आपत्ति जताते हुए गाने को सनातन धर्म का अपमान बताया है। 

गाने के फिल्माए कुछ सीन आपत्तिजनक

हाल ही में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार के महाकाल चलो गाने पर महाकाल मंदिर के पुजारी महेश ने आपत्ति जताते हुए कहा कि गाने के जरिए आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है। गाने में फिल्माए कुछ सीन आपत्तिजनक है, जो की साफ़ साफ़ सनातन का अपमान है। 
 
सनातन का अपमान करना ठीक नहीं

पुरोहित संघ के अध्यक्ष महेश शर्मा ने आगे कहा कि  'देखा जाए तो गाना तो अच्छा है, लेकिन गाने में जो सीन हैं, वे ठीक नहीं हैं। गाने में फिल्म एक्टर शिवलिंग को गले लगा रहे हैं और उन पर पंचामृत अभिषेक किया जा रहा है, जो अनुचित है। साथ ही भस्म भी चढ़ाई जा रही है, इससे साफ है कि सिर्फ उज्जैन महाकाल को ही भस्म चढ़ाई जाती है, कहीं और नहीं। फिल्म के सेट पर कुछ भी बनाना और सनातन का अपमान करना ठीक नहीं है।'

अक्षय कुमार, पलाश सेन और विक्रम मोंट्रोस ने मिलकर गाया गाना 

बता दें कि महाकाल को समर्पित इस गाने को अक्षय कुमार के साथ पलाश सेन और विक्रम मोंट्रोस ने मिलकर गाया है। गाने में संगीत विक्रम मोंट्रोस ने दिया है। वहीं, बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं। ‘महाकाल चलो’ गाने का निर्देशन गणेश आचार्य ने किया है।


संबंधित समाचार