होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

रायपुर से जुड़े ग्रामीण इलाकों में होगा सड़क निर्माण: शहर के 2 जगहों पर बनेगी आधुनिक लाइब्रेरी , नगर निगम ने भेजा प्रस्ताव...  

रायपुर से जुड़े ग्रामीण इलाकों में होगा सड़क निर्माण: शहर के 2 जगहों पर बनेगी आधुनिक लाइब्रेरी , नगर निगम ने भेजा प्रस्ताव...  

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रायपुर नगर निगम शहर से लगे ग्रामीण इलाकों में आंतरिक सड़क का निर्माण कराए जाएंगे। जिसके लिए निगम ने 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन के पास मंजूरी के लिये भेजा है। इसी तरह बूढ़ातालाब की तर्ज पर राजधानी के 5 अन्य तालाबों के पास नए वेंडिंग जोन बनाये  जाएंगे। इसके लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान में प्रावधान किया गया है। रायपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में शामिल  लभांडी, आमासिवनी, भाठागांव, रायपुरा, सरोना, सड्डू, अमलीडीह और चंदनीडीह इलाके में लोगों के आवागमन को सुगम बनाने आंतरिक रोड का निर्माण कराया जायेगा।

राज्य शासन को भेजा प्रस्ताव :

इस योजना के तहत 11 जगहों पर रहवासी इलाके में नई सड़क बनाने 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है। शासन से मंजूरी मिलने पर ग्रामीण इलाकों में नई सड़क का निर्माण करने ऑनलाइन टेंडर किया जायेगा। इसी तरह बूढ़ातालाब की तर्ज पर राजधानी के 5 अन्य तालाबों के पास पथकर विक्रेताओं को सुव्यवस्थित करने नए वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इनमें  गजराज बांधा तालाब, जोरा तालाब, छुइहा तालाब, खमतराई तालाब और महंत तालाब  शामिल हैं। इसके लिए लिए 33 करोड़ रुपये का प्रावधान सिटी डेवलपमेंट प्लान में किया गया है। राज्य शासन के पास यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा गया है। 

हाईटेक लाइब्रेरी का होगा निर्माण :

राजधानी के जीई रोड स्थित नालंदा लाइब्रेरी की तर्ज पर युवाओं के लिये 2 आधुनिक लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन का निर्माण कराया जायेगा। दरअसल नालंदा की तर्ज पर शहर में 2 जगहों पर आधुनिक लाइब्रेरी के लिए प्रस्ताव भेजा  गया है। दलदल सिवनी में साइंस सेंटर के पीछे और एम्यूजमेंट पार्क के पास हाईटेक लाइब्रेरी बनायी जायेगी। इसी तरह जीई रोड में नालंदा पार्ट 2 लाइब्रेरी का निर्माण करने का प्रस्ताव बनाकर शासन के पास मंजूरी के लिये भेजा गया है।

आधुनिक शिक्षा और अनुसंधान मिलेगी सुविधा: 

इस लाइब्रेरी में युवाओं के लिये शहर में आधुनिक शिक्षा और अनुसंधान सुविधा प्रदान करने नगर निगम द्वारा 2 आधुनिक लाइब्रेरी बनवाई जायेगी। 500-500 सीटर की क्षमता वाली 2 हाइटेक लाइब्रेरी बनाने के लिए निगम बजट में 22 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, ताकि युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने और अध्ययन के लिये एक सुविधा युक्त स्थान मिल सके। विदित हो, राजधानी के मोतीबाग चौक स्थित नगर निगम के जोन 4 दफ्तर के पास तक्षशिला नाम से नगर निगम द्वारा हाल ही में लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन का निर्माण कराया गया है। इसका संचालन नालंदा लाइब्रेरी की तर्ज पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से किया जा रहा है। युवा वर्ग के लिये राजधानी में स्थानों पर नालंदा के तर्ज पर हाईटक लाइबेरी का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिये निलाम बजट में प्रावधान किया गया है। 


संबंधित समाचार