भोपाल : सेंट्रल जीएसटी विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादलें किए गए है। जिसको लेकर विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। जिसके तहत सेंट्रल जीएसटी के भोपाल ज़ोन के प्रधान मुख्य आयुक्त श्री चंद्र प्रकाश गोयल का तबादला डीजी जीएसटी के पद पर नई दिल्ली में हो गया। तो वही गोयल के स्थान पर भारतीय राजस्व अधिकारी श्री मानस रंजन मोहंती का मुख्य आयुक्त, भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मानस रंजन मोहंती का मिली भोपाल मुख्य आयुक्त की कमान
इसके अलावा, मो. अबु सामा, आयुक्त के सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त रहे सेंट्रल जीएसटी, रायपुर के प्रधान आयुक्त के पद पर 1994 के भारतीय राजस्व अधिकारी श्री पराग चकोर बोरकर की नियुक्ति हुई है। श्री बोरकर पहले डीजी विजिलेंस कार्यालय, अहमदाबाद में पदस्थ थे। इसके साथ ही, 2014 के भारतीय राजस्व अधिकारी श्री विजय अग्रवाल को संयुक्त आयुक्त के पद पर डीजीजीआई, रायपुर में नियुक्त किया गया है। वहीं, 2021 के भारतीय राजस्व अधिकारी श्री दीपांशु गीड, सहायक आयुक्त को डीआरआई, रायपुर का प्रभारी बनाया गया है।