होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

chhindwara news : छिंदवाड़ा में मजदूरों का रेस्क्यू 20 घंटे से जारी, NDRF के 30 लोग बचाव कार्य में जुटे, डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद

chhindwara news : छिंदवाड़ा में मजदूरों का रेस्क्यू 20 घंटे से जारी, NDRF के 30 लोग बचाव कार्य में जुटे, डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद

छिंदवाड़ा :मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में तीनों मजदूरों का रेस्क्यू बीते 20 घंटे से जारी है। एनडीआरएफ की टीम लगातार खोदाई कर मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ की टीम महज कुछ देर में सभी मजदूरों को बाहर निकाल लेगी। जिसके चलते मौके पर डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस पहले से तैनात कर दिए है। बता दें कि कुआं धंसने की वजह से एक महिला और दो पुरुष मज़दूर 30 फीट की गहराई में फंसे हुए हैं। जिनकी स्थिति पर प्रशासन की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। 

7 फीट की खुदाई शेष 

बता दें कि मजदूरों को बाहर निकालने के लिए पोकलेन मशीन से 35 फीट खुदाई अभीतक  की जा चुकी है। करीब 7 फीट की खुदाई के बाद रेस्क्यू टीम मजदूरों तक पहुंच जाएगी। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और एसपी अजय पांडे समेत तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है।जो लगातार हर प्रतिक्रिया पर नजर बनाए हुए है। यह मज़दूर पुराने कुएं की मरम्मत का काम कर रहे थे। इस दौरान मिट्टी अचानक से धसक गई। जिसकी वजह से 3 मजदूर उसमे फस गए। 

छिंदवाड़ा ज़िले के खुनाझिर खुर्द गांव का मामला 

यह पूरी घटना छिंदवाड़ा ज़िले के खुनाझिर खुर्द गांव का है। जहां एक पुराने कुएं की मरम्मत का काम चल रहा था। इस दौरान मंगलवार को अचानक खोदाई के दौरान कुआं ढह गया। हालांकि वक्त रहते कुछ मज़दूर बाहर निकल आए, लेकिन तीन मज़दूर मलबे में दब गए। इनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। जिन्हे बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय की टीम लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही मजदूरों को रात भर से मेडिकल सुविधा और अन्य सहायता दी जा रही है। 
 


 


संबंधित समाचार