होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ऑटोवालों की मनमानी से मिलेगी राहत: रायपुर की सड़कों पर दौड़ेंगी ई-बसें, इस एजेंसी को मिला ठेका... 

ऑटोवालों की मनमानी से मिलेगी राहत: रायपुर की सड़कों पर दौड़ेंगी ई-बसें, इस एजेंसी को मिला ठेका... 

रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर की सड़कों पर जल्दी ही ई-बसें संचालित की जाएगी। दरअसल पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा के लिए पूर्व निर्धारित रूट के तहत बस संचालन किया जाएगा। वहीं इको फ्रेंडली ई-बसें भी संचालित होगी, और बस संचालन की एजेंसी गुजरात अहमदाबाद की चार्टडेड स्पीड लिमिटेड कंपनी को सौपीं गई है।इन बसों को संचालन के लिए कुछ नए रूट और पूर्व निर्धारित रूट भी तय किया गया हैं, जहां ई-बसें संचालित की जाएगी। 

बसों के संचालन के लिए रूट तय :

स्थानीय स्तर पर गुजरात की कंपनी के ऑपरेटर तय कर इन बसों का संचालन करेगी। ई-बस संचालन के लिए रूट तय कर लिया गया है, बस संचालकों ने 62.20 रुपए प्रति किमी के हिसाब से रेट तय किया गया है। पूर्व में संचालित 67 सिटी बसों में से आधी से ज्यादा कबाड़ में तब्दील हो चुकी हैं। वर्तमान में महज 25 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। 

ऑटोवालों की मनमानी से राहत:
 
वर्तमान में गिनती के सिटी बसें संचालित होने की वजह से कम दूरी पर यात्रा करने वालों को सामान्य बसों में भारी-भरकम किराया चुकाना पड़ता है। इसके अलावा ऑटो के साथ ई-रिक्शा चालक लोगों से मनमानी किराया भाड़ा वसूलते हैं। पर्याप्त संख्या में सिटी बस ऑटो चालकों की मनमानी पर लगाम लगेगी। 

इन रास्तों पर होगी संचालित :
 
रेलवे स्टेशन से घड़ी चौक, माना बस्ती, रावतपुरा कॉलेज, चंपारण।
रेलवे स्टेशन से  मैग्नेटो माल,  घड़ी चौक, भानसोज  एमएम फन सिटी। 
रेलवे स्टेशन से  मंदिर हसौद, कुरुद चंद्रखुरी, तेलीबांधा रेलवे स्टेशन से खैरखुंट, धरसींवा, सुंगेरा। 
रेलवे स्टेशन से संचालनालय वाया जोरा, नवा रायपुर मंत्रालय, नगर घड़ी, संचालनलय वाया माना बस्ती चौक, टाटीबंध, पचपेड़ी नाका, रेलवे स्टेशन से विधानसभा, पंडरी बस स्टैंड, सिलियारी, मांढर, 
रेलवे स्टेशन से कुम्हारी बस्ती, भाठागांव बस स्टैंड, घड़ी चौक, व्हाया कुम्हारी चौक, माना कैंप। 
रेलवे स्टेशन से मंदिर हसौद, पलौद, नवागांव,  कोटनी, अवंति चौक,  पंडारी बस स्टैंड, मोवा, विधानसभा, जीरो पाइंट, दोंदे, रेलवे स्टेशन से खरोरा तिगड्डा, फाफाडीह, सिलियारी स्टेशन। 
रेलवे स्टेशन से भनपुरी, फाफाडीह,  कुम्हारी,  उरला। 
एयरपोर्ट से भिलाई, टाटीबंध चौक,दुर्ग बस स्टैंड, एयरपोर्ट से कुम्हारी, तेलीबांधा चौक, चरौदा, पॉवर हाउस,  भिलाई-3, दुर्ग बस तक स्टैंड (एसी बस)  नेहरू नगर।
 


संबंधित समाचार