Maharashtra State Cooperative Bank Job: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तालाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, महाराष्ट्र राज्य सहकारी (MSC) बैंक ने एमएससी ने जूनियर ऑफिसर ग्रेड में ट्रेनी ऑफिसर और बैंक में ट्रेनी असिस्टेंट के 75 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए है। कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे आधिकारिक साइट mscbank.com पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की लास्ट डेट 23 नवंबर तय की है। हालांकि पहले लास्ट डेट 8 नवंबर 2024 थी। जिसे 15 आगे बढ़ाया गया है।
Maharashtra State Cooperative Bank Job:
कुल पद :75
पदों का विवरण
- प्रशिक्षु जूनियर अधिकारी – 25
- प्रशिक्षु सहयोगी – 50
आयु सीमा : ट्रेनी जूनियर अधिकारी के लिए न्यूनतम आयु 23 साल और अधिकतम आयु 32 साल और ट्रेनी एसोसिएट के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 38 साल तक।
पात्रता : किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक उपाधि। मराठी विषय के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।ट्रेनिंग एसोसिएट पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को अंग्रेजी अथवा मराठी टाइपिंग का ज्ञान होना बेहद जरूरी है।
आवेदन फीस: प्रशिक्षु जूनियर अधिकारियों के लिए आवेदन फीस 1770 रुपये और प्रशिक्षु सहयोगियों के लिए यह 1180 रुपये है।इसमें जीएसटी भी शामिल है।
सैलरी: ट्रेनिंग जूनियर ऑफिसर Rs. 30,000 (ट्रेनिंग के दौरान), Rs. 49,000 per month (ट्रेनिंग के बाद )। ट्रेनी एसोसिएट Rs. 25,000 ( ट्रेनिंग के दौरान) Rs. 32,000 per month (ट्रेनिंग के बाद)
चयन प्रक्रिया: परीक्षा के माध्यम से