होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BSF Recruitment 2024: BSF में हेड कांस्टेबल, CISF सहित 1500 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, 8 जुलाई है लास्ट डेट

BSF Recruitment 2024: BSF में हेड कांस्टेबल, CISF सहित 1500 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, 8 जुलाई है लास्ट डेट

BSF Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) और हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख  8 जुलाई 2024 है। योग्यता और इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है, वे जल्द ही आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन करें। 

बता दें कि ये भर्ती 1526 पदों पर निकाली गई है। इस भर्ती के जरिए बीएसएफ में हेड कांस्टेबल, सीएपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ में सहायक उपनिरीक्षक (SI) के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर12वी पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते है। 

रिक्त पदों की संख्या

हेड कांस्टेबल के लिए कुल 1283 पद और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए 243 पद रिक्त हैं। सीआरपीएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए 21, बीएसएफ में 17, आईटीबीपी में 56, सीआईएसफ में 146 और एसएसबी में तीन पद रिक्त हैं। वहीं सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के लिए 282, बीएसएफ में 302, आईटीबीपी में 163, सीआईएसफ में 496, एसएसबी में 5 और एआर में 35 पद खाली हैं।

योग्यता

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उनके पास स्टेनोग्राफर स्किल होना भी जरूरी है। हेड कांस्टेबल पद पर भी 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी/पीएसटी परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।

आयु सीमा

निर्धारित आयु सीमा  न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है। हालांकि सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

बीएसएफ़ भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 147.20 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को 47.20 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और अन्य फीस पेमेंट मोड के जरिए एग्जामिनेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ पर जाएं।

यहां होम पेज पर BSF Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

जरूरी जानकारी को दर्ज करें।

आवेदन पत्र में जरूरी दस्तावेजों को सही साइज़ और फॉर्मेट में अपलोड करें।

शुक्ल का भुगतान करें।

भविष्य के संदर्भ में आप एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।
 


संबंधित समाचार