MPESB Group 4 Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने ग्रुप 4 के 966 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन 3 मार्च 2025 से शुरू हो गए है। यह भर्ती असिस्टेंट ग्रेड III, स्टेनोग्राफर और कई अन्य पदों पर निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 17 मार्च 2025 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
MPESB Group 4 Recruitment
कुल पद: 966
पदों का विवरण
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की यह सरकारी नौकरी भर्ती सीधी और बैकलॉग दोनों पदों के लिए है। इसमें स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट ग्रेड-3, कोडिंग क्लर्क, रिसेप्शनिस्ट, टेलीफोन ऑपरेटर, डॉक्यूमेंटलिस्ट, स्टोर कीपर समेत विभिन्न पदों पर रिक्तियां निकाली गई है।
आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं एज लिमिट में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास (हायर सेकेंडरी) होना जरूरी है। इसके अलावा कंप्यूटर योग्यता भी निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों के पास एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा (UGC, NIELIT, पॉलिटेक्निक, ITI, NCVT, SCVT मान्यता प्राप्त) या CPCT परीक्षा पास होनी चाहिए। हिंदी टाइपिंग – 20 शब्द प्रति मिनट, अंग्रेजी – 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। स्टेनोग्राफर की स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट की गति आवश्यक है।
आवेदन शुल्क: सामान्य/अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 560 रुपये, एससी/एसटी/ओबीसी अभ्यर्थियों को 310 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमें 60 रुपये पोर्टल चार्ज के रूप में लिए जा रहे हैं।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट/स्टेनोग्राफी टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
कब होगी परीक्षा: भर्ती के लिए 3 मई को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी । पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। परीक्षा में कुल 100 अंकों के लिए 100 सवाल पूछे जाएंगे।