होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Forest Guard Bharti 2024: वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के 1484 पदों पर निकली भर्तियां, 12वीं पास कर सकते है आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

Forest Guard Bharti 2024: वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के 1484 पदों पर निकली भर्तियां, 12वीं पास कर सकते है आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

Forest Guard Bharti : सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, वन विभाग ने हाल ही में फॉरेस्ट गार्ड के 1484 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून से शुरू  हो गई है। इच्छुक और योग उम्मीदवार   https://forest.cg.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।  बता दें कि यह भर्ती छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 1 जुलाई है। 
 

इन पदों पर होगी भर्ती 

रायपुर फॉरेस्ट डिविजन के लिए 199, दुर्ग फॉरेस्ट डिविजन के लिए 192, बिलासपुर फॉरेस्ट डिविजन के लिए 355, कंकेर डिवीजन के लिए 208, सरगुजा फॉरेस्ट डिविजन के लिए 295 और  जगदलपुर फॉरेस्ट डिविजन के लिए 335 पद रिक्त हैं।

आयु सिमा और योग्यता 

उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए. उम्र की बात करें तो यह 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के रहने वाले एससी, एसटी और ओबीसी-नॉन क्रीमीलेयर को अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी. जबकि छत्तीसगढ़ की महिलाओं को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी.

इतने मिलेगी सैलरी 

फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी मैट्रिक्स लेवल 4 (5200-20200 ग्रेड पे 1900) के अनुसार मिलेगी. हालांकि तीन साल तक प्रोबेशन पर रखा जाएगा. इस दौरान मूल वेतन 19500/- का 70 फीसदी, दूसरे साल 80 फीसदी और तीसरे साल 90 फीसदी और साथ में भत्ते भी मिलेंगे.

फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए शारीरिक मापदंड

-पुरुषों की ऊंचाई एसटी कैटेगरी के पुरुष के लिए 152 सेमी और व अन्य के लिए 163 सेमी. एसटी कैटेगरी की महिलाओं की ऊंचाई 145 सेमी और अन्य कैटेगरी के लिए 150 सेमी। साथ ही सभी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 79 सेमी होना चाहिए. इसका फुलाव 5 सेमी होना चाहिए.

दौड़ने का समय

पुरुषों को 24.50 सेकेंड में और महिलाओं को 28.50 सेकेंड में 200 मीटर दौड़ना होगा. जबकि 800 मीटर दौड़ पुरुषों को 2 मिनट 10 सेकेंड और महिलाओं को 3 मिनट में पूरी करनी होगी. तभी 25 अंक मिलेंगे.

पैदल चाल

100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और 100 अंकों की लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. इसमें नाम आने पर पुरुष उम्मीदवारों को 4 घंटे में 25 किमी और महिलाओं को 4 घंटे में 14 किमी पैदल चलना होगा.

इतनी लगेगी फीस 

वनरक्षक पद पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 350 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपए है। 


संबंधित समाचार