होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भैरव जयंती महोत्सव: धूमधाम से मनाया जा रहा भैरव बाबा का 9 दिवसीय महापर्व

भैरव जयंती महोत्सव: धूमधाम से मनाया जा रहा भैरव बाबा का 9 दिवसीय महापर्व

ठा. प्रेम सोमवंशी//कोटा: बिलासपुर जिले के रतनपुर में श्रीसिद्ध तंत्रपीठ भैरव बाबा मंदिर में 9 दिवसीय भैरव जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों श्रद्धालु पहुंचकर भगवान शिव को विशेष आहुतियां दे रहे हैं। यह आयोजन जनकल्याण और विश्व कल्याण की कामना से किया जा रहा है।

रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा:

महंत पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि मंदिर में रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न अखाड़ों के साधु संत और महंत शामिल हो रहे हैं। जहां लगातार धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं और भक्त भगवान बटुक भैरव की पूजा-अर्चना में लीन हैं। इसके साथ ही भैरव बाबा को 56 प्रकार के भोग लगाए जा रहे हैं। और हजारों दीपक जलाकर मंदिर को जगमगाया गया है। 

शुक्रवार को होगा समापन:

शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ ही इसका समापन होगा। इसमें श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं का कहना कि भैरव बाबा की कृपा से मेरी सभी मनोकामनाएं पूरी हुई हैं। यह आयोजन बहुत ही धार्मिक और आध्यात्मिक है। हम सभी को मिलकर भैरव बाबा की पूजा करनी चाहिए।


संबंधित समाचार