होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal High Alert : रामनवमी आज, मध्ययप्रदेश में अलर्ट जारी, जुलूसों पर पैनी निगरानी 

Bhopal High Alert : रामनवमी आज, मध्ययप्रदेश में अलर्ट जारी, जुलूसों पर पैनी निगरानी 

Bhopal High Alert : देशभर में आज रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा। रामनवमी के मौके पर प्रदेश के लगभग सभी शहरों में जुलूस निकाले जाएंगे। रामनवमी पर्व को लेकर प्रदेश की पुलिस को हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। एमपी समेत देश के कई राज्यों की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। 

राजधानी भोपाल में आज तीन जुलूस निकलेंगे। जिनकी निगरानी के लिए करीब 4 हजार जवानों को तैनात किया गया है। जवानों को शहरों की बिल्डिंग्सों पर भी तैनात किया गया है। वही मंदिनों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। 

अलर्ट मोड पर एमपी पुलिस!

दरसअल, राजधानी भोपाल में रामनवमी के मौके पर निकलने वाले जुलूसों को शांतिपूर्वक निकाला जाए, इसके लिए पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। भोपाल में निकलने वाला जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरेगा। रामनवमी के जुलूस से एक दिन पहले पुलिस ने शहर के कई इलाकों में फ्लैग मार्च भी निकाला। भोपाल ही नहीं एमपी के कई शहरों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। 

सोशल मीडिया पर निगरानी 

सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा जुलूस में बजने वाले भड़काऊ गानों पर बैन रहेगा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी खास निगरानी रखी जा रही है। पूरे प्रदेश में 4000 से अधिक पुलिस बल, आरएएफ की टुकड़ी और जवानों को तैनात किया गया है। 

बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

रामनवमी के अवसर पर रविवार को शहर में विभिन्न क्षेत्रों में रामबारात, चुनरी यात्रा, कलश यात्रा, जवारे विसर्जन तथा भंडारे आदि कार्यक्रम बड़ी संख्या में आयोजित किए गए हैं। इस दौरान शहर में यातायात व्यवस्था कई स्थानों में परिवर्तित रहेगी। मुख्य शोभा यात्रा हनुमानगंज क्षेत्र में घोडा नक्कास चौराहा से लोहा बाजार, लखेरापुरा से भवानी चौक सोमवार तक निकलेगी।

इसी प्रकार शाहपुरा क्षेत्र, हबीबगंज क्षेत्र में साई बाबा मंदिर, 11 नम्बर स्टॉप से , गोविंदपुरा क्षेत्र बरखेडा पठानी से, पिललानी क्षेत्र में 100 क्वार्टर से, अरेरा हिल्स में वल्लभ भवन से बिडला मंदिर तक, टी.टी नगर क्षेत्र में जवाहर चौक से न्यू मार्केट, रंगमहल चौराहा, टॉप एंड टाउन से रोशनपुरा चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा होकर रविन्द्र भवन पहुंचेगी। इसके अलावा कोलार क्षेत्र में सिग्नेचर रेजिडेंसी कॉलोनी से राम बारात निकलेगी जो वेस्टर्न जैन मंदिर, दानिश कुंज, बंजारी चौराहा, मंदाकिनी चौराहा से जेके अस्पताल रोड होकर सिग्नेचर रेजिडेंसी कॉलोनी पर समाप्त होगी। • इसी तरह निशातपुरा, पिपलानी, अवधपुरी, कटारा हिल्स, छोला मंदिर, अशोका गार्डन, बागसेवनिया, शहांजहानाबाद, कोहेफिजा, बैरागढ़, चुना भट्टी, हबीबगंज, ऐशबाग मंगलवारा आदि थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर भंडारें तथा जवारे विसर्जन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इन क्षेत्रों की भी बदली रहेगी व्यवस्था

इसी तरह करवला घाट, कमलापति घाट, खटलापुरा, शितलदास की बंगिया, शहपुरा आदि स्थानों पर जवारे विसर्जन की व्यवस्था शाम 4:00 बजे से रहेगी। इन कार्यक्रम को देखते हुए शहर में कई स्थानों पर सामान्य यातायात समय-समय पर आवश्यकतानुसार परिवर्तित किया जाएगा। पूरी तरह से किसी भी मार्ग को परिवर्तित अथवा बंद नहीं किया जाएगा। तो वहीं शाम के समय व्हीआईपी रोड, हमीदिया रोड, पीरगेट, करोद, कोलार रोड़, हबीबगंज, 10 नंबर, माता मंदिर, न्यू-मार्केट, लिलि टॉकिज, तलैया आदि क्षेत्र में आवागमन करने के दौरान पुलिस द्वारा लगाए गए डायवर्सन एवं दिशा निर्देशों का पालन करें, जिससें आवागमन में होने वाली असुविधा से बच सकेगें। साथ-साथ शहर के यातायात का सुगम संचालन किया जा सकेगा।


संबंधित समाचार