होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

राज्यसभा सांसद और संगीतकार इलैयाराजा हुए जातिगत भेदभाव के शिकार,  Video हुआ वायरल, जानिए पूरा मामला... 

राज्यसभा सांसद और संगीतकार इलैयाराजा हुए जातिगत भेदभाव के शिकार,  Video हुआ वायरल, जानिए पूरा मामला... 

Tamilnadu: संगीतकार और बीजेपी के मनोनीत राज्यसभा सांसद सी इलैयाराजा को पुजारी ने विरुधुनगर के श्रीविल्लिपुथुर मंदिर के गर्भगृह में उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया गया है। वहीं इस मामले पर अब विवाद शुरू हो गया है। दरअसल प्रसिद्ध श्रीविल्लिपुथुर अंडाल मंदिर की यात्रा के दौरान धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग और हिंदू धार्मिक के द्वारा इलैयाराजा स्वागत किया गया था।इस बीच वह 16 दिसंबर को अंडाल मंदिर, नंदवनम और पेरिया पेरुमल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। 

मंदिर गर्भगृह में जाने से रोक :

तभी अंडाल मंदिर के गर्भगृह के सामने जब इलैयाराजा ने प्रवेश कर चाहा तो उन्हें कथित तौर पर भक्तों और मंदिर के अधिकारियों ने बाहर ही रोक दिया था। जिसके बाद मंदिर में दूसरी ओर इलैयाराजा बढ़ गए थे। बता दें कि इलैराजा सोमवार(16 दिसंबर) को पेरिया पेरुमल मंदिर, नंदवनम और अंडाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। हालांकि, जब इलैयाराजा ने अंडाल मंदिर के गर्भगृह के सामने अर्थ मंडपम में प्रवेश कर चाहा तो कथित तौर पर उन्हें मंदिर के अधिकारियों और भक्तों ने रोक दिया।  

ऑनलाइन विवाद शुरू :

जानकारी के मुताबिक प्रोटोकॉल के उल्लंघन का हवाला देते हुए मंदिर के अधिकारियों ने इलैयाराजा को कथित तौर मंदिर के गर्भगृह में जाने से रोक दिया।जिसके बाद वह मंदिर में दूसरी ओर बढ़ गए और मंदिर के अर्थ मंडपम के बाहर से ही प्रार्थना कर आगे बढ़ गए। इस बीच उन्हें माला पहनाकर पुजारियों ने सम्मानित किया। इस घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो गया। ऐसे में इस परंपरा को लेकर इंटरनेट यूजर्स अब सी पर सवाल खड़े के रहे रहे हैं।  जिससे ऑनलाइन विवाद शुरू हो गया है।  

 


संबंधित समाचार