
रायपुर। छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। लंबे समय से रायपुर-विशाखापट्टनम-रायपुर के लिए सीधी उड़ान की मांग की जा रही थी, और अब यह पूरी हो गई है। बजट एयरलाइन इंडिगो ने 31 मार्च से इस रूट पर नई फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। यह फ्लाइट हफ्ते में पाँच दिन – सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी।
3,000 में मिल रही टिकट:
इंडिगो इस रूट पर 78 सीटों वाला एटीआर विमान चलाएगी, जिससे रायपुर से विशाखापट्टनम की यात्रा सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरी की जा सकेगी। शुरुआत में, 31 मार्च के लिए टिकटें सिर्फ ₹3,000 में मिल रही हैं। विशाखापट्टनम स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, वीकेंड टूरिज्म और शादी के आयोजन के लिए बहुत प्रसिद्ध है। इस फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों को सीधा फायदा होगा।
Read More : 1 मई से एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा
ऐसे रहेगी शेड्यूल :
रायपुर से सुबह 8:50 बजे निकलेगी, तो विशाखापट्टनम 10:20 बजे पहुंचेगी। वहीं विशाखापट्टनम से 11 बजे निकलेगी तो रायपुर 12:30 पहुंचेगी। वहीं इंदौर से सुबह 6:30 बजे, रायपुर 8:30 बजे। रायपुर से दोपहर 12:50 बजे, इंदौर 2:45 बजे। रायपुर से 8:50 बजे, प्रयागराज 10:25 बजे। प्रयागराज से 10:50 बजे, रायपुर 12:30 बजे। भोपाल से सुबह 9:40 बजे, रायपुर 11:10 बजे। रायपुर से 11:30 बजे, भोपाल 1:00 बजे।
Read More : बिना इस सर्टिफिकेट के नहीं बनेगा अब पासपोर्ट