होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Raipur South by-election: भाजपा ने दसवें राउंड तक बनाई बढ़त, 20 हजार मतों के अंतर से आगे.....

Raipur South by-election: भाजपा ने दसवें राउंड तक बनाई बढ़त, 20 हजार मतों के अंतर से आगे.....

रायपुर। रायपुर दक्षिण उप चुनाव में अब तक दस राउंड की गणना में भाजपा ने अपनी निर्णायक बढ़त बना ली है. वहीं बीच भाजपा प्रत्याशी 20 हजार मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को अब तक कुल 22038 मत मिले  हैं. 

दसवें राउंड में बनाई बढ़त :

सूत्रों के मुताबिक  भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को दसवें राउंड की गणना तक लगभग 42667 वोट मिले हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी को अब तक 22038 मत मिले हैं. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी को 9 राउंड के बाद उनके मतों में बढ़त हुई है और वह कांग्रेस से 20629 मतों के अंतर से अब आगे चल रहे हैं.

दक्षिण विधानसभा की गणना पर अपडेट :

दक्षिण विधानसभा की गणना में पहले राउंड पर बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को  3583 वोट मिले है. वहीं  कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 2798 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे राउंड में कांग्रेस को 4245 वोट और बीजेपी को 7651 मिले हैं. तीसरे राउंड में  बीजेपी को 11240 और कांग्रेस को 5202 वोट  मिले हैं.  इसके अलावा चौथे राउंड में बीजेपी को 14374, तो वहीं कांग्रेस को 8738 वोट मिला है.पांचवें राउंड में कांग्रेस को 10213 और बीजेपी को 18578 वोट मिला है. साथ ही छठवें राउंड में बीजेपी को 23107 तो कांग्रेस को 11821 वोट मिला है. वहीं सातवें राउंड में कांग्रेस को 14083 और बीजेपी को 27911वोट मिला है. इसके अलावा आठवें राउंड के बाद कांग्रेस पार्टी  को 17243 तो अपनी बढ़ा के साथ बीजेपी को 31619 वोट मिले है. और इसके दसवें राउंड में कांग्रेस 22038 और बीजेपी पार्टी 42667 वोटर से आगे चल रही है. 
 


संबंधित समाचार