होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

morning breaking : धान खरीदी की प्रक्रिया आज से शुरू, सीएम साय दो जिलों का करेंगे दौरा, जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन

morning breaking : धान खरीदी की प्रक्रिया आज से शुरू, सीएम साय दो जिलों का करेंगे दौरा, जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर : morning breaking: सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर, बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे.प्रदेश में धान खरीदी की प्रक्रिया आज से शुरू होगी. जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. प्रदेश में बुधवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव 2024 के लिए मतदान किया गया हैं.

खबर विस्तार से...

सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर, बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह यहां पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं सबसे पहले वह साइंस कॉलेज मैदान जाएंगे. जिसके बाद सीएम साय जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव उद्घाटन में शामिल होंगे. 

धान खरीदी की प्रक्रिया आज से शुरू : 

 प्रदेश में धान खरीदी की प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है. जिससे बाद से अब किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने का मौका प्राप्त होगा. बता दें कि धान खरीदी के लिए मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके साथ ही किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से राज्य में कुल 2739 खरीदी की जाएगी. जानकारी के मुताबिक धान खरीदी की प्रक्रिया 11  नवम्बर से 31 जनवरी 2025 तक चलेगी. जिससे  किसान समर्थन मूल्य पर अपने उत्पादित धान को बेच सकेंगे.

रायपुर में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन :

छत्तीसगढ़ में आज से जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि ये कार्यक्रम आगामी दो दिनों तक चलने वाला है. आज इस कार्यक्रम में सीएम साय आज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करेंगे. 

उपचुनाव के मतदान का प्रतिशत :
 
प्रदेश में बुधवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव 2024 के लिए मतदान किया गया हैं. इस कड़ी में लगभग 50.50 प्रतिशत कल शाम तक मतदान हुआ है. इस बीच मतदान में पुरुष मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया हैं. जिनका मतदान प्रतिशत लगभग 51.42 %  तक रहा है. इसके मुकाबले महिला मतदाताओं ने 49.62 प्रतिशत  वोटिंग की है. इसके अलावा अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने भी 13.46 प्रतिशत मतदान किया है.


संबंधित समाचार