होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव के फैसले के बाद रायपुर मेयर एजाज ढेबर का आया बड़ा बयान, कह दी यह बड़ी बात

प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव के फैसले के बाद रायपुर मेयर एजाज ढेबर का आया बड़ा बयान, कह दी यह बड़ी बात

रायपुर। Raipur Mayor Ejaz Dhebar's big statement : छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उनमें से कैबिनेट ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए महापौर, नगर पालिका के अध्यक्षों का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से किये जाने का निर्णय लिया है। कैबिनेट में इस निर्णय पर मुहर लगते ही रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने बीजेपी पर पलटवार किया है। 

इसे भी पढ़ें...साय कैबिनेट की बैठक खत्म, नगरीय निकाय और पंचायतों में OBC आरक्षण के साथ ही कई बड़े फैसले लिए 

Raipur Mayor Ejaz Dhebar's big statement : रायपुर नगर निगम महापौर ढेबर ने दावा किया है कि आने वाले समय में जिस भी प्रकार से चुनाव हो लेकिन मैं ये दावे से कहे सकता हूँ कि रायपुर नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बैठेगा। पिछले सरकार में यह निर्णय जरूर लिया गया था कि डायरेक्ट चुनाव हो, इसके पहले भी डायरेक्ट चुनाव होते आ रहे थे, फिर इनडायरेक्ट चुनाव हुए। 

Raipur Mayor Ejaz Dhebar's big statement : अभी भी सरकार ने फैसला लिया है डायरेक्ट चुनाव हो, ये कोई नया फैसला नहीं हैं। इससे पहले भी नेताओं से बीजेपी के मंत्रियों से कई बार इस पर जानकारी प्राप्त होती थी. मैं तो कहता हूं डायरेक्ट चुनाव हो या इनडायरेक्ट चुनाव हो मगर सरकार को ये चुनाव जल्दी करना चाहिए। 

Raipur Mayor Ejaz Dhebar's big statement : एजाज ढेबर ने बीजेपी सरकार पर वार करते हुए कहा कि आज दो दिसंबर हो गया हैं, न आरक्षण की प्रणाली हुई हैं, न ही इस बारे में कोई जानकारी मिली है। चुनाव कब कराएंगे इनकी तारीखें भी न अब तक तय की गई हैं, चुनाव करने में सरकार डर रही है क्या? चुनाव सरकार नहीं करा पा रही हैं, सरकार डर रही हैं। 

Raipur Mayor Ejaz Dhebar's big statement : छत्तीसगढ़ में जिस तरह से लॉ एंड ऑडर बिगड़ा हुआ है,  जिस तरह से रायपुर चाकूपुर हो गया हैं। जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया हैं, सरकार कही न कही इन सब में नियंत्रण चाहती है लेकिन नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। इसलिए सरकार नगरीय निकाय चुनाव कराने से डर रही है। 


संबंधित समाचार