MP Weather : MP के मौसम में उतार चढ़ाव जारी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला सहित इन जगहों में बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं

MP Weather : MP के मौसम में उतार चढ़ाव जारी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला सहित इन जगहों में बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं

भोपाल : मध्यप्रदेश में बीते दो दिन से गर्मी के तेवर नरम पड़ने के चलते लोगों को थोड़ी राहत मिली है। तो वही मौसम में हुए बदलाव के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि 15 अप्रैल तक MP में लू का असर नहीं रहेगा। साथ ही दिन-रात के तापमान में गिरावट होगी। साथ ही प्रदेशभर में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। 

MP Weather : आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिले में ओलावृष्टि की साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, कला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और मैहर जिलों में वज्रपात के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

कल इन जिलों में बारिश और गरज-चमक

मौसम विभाग ने रविवार (13 अप्रैल) को सतना, रीवा, मैहर, पन्ना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, भोपाल, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला,  दमोह, डिंडौरी, टीकमगढ़, छतरपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, नरसिंहपुर, सागर, निवाड़ी,   हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, रायसेन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा,  शिवपुरी, अशोकनगर और सीहोर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आंधी और गरज-चमक की स्थिति रह सकती है। 

16 अप्रैल के बाद बढ़ेगा तापमान  

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो ट्रफ के एक्टिव होने की वजह से मध्यप्रदेश में मौसम बदला हुआ है। अगले तीन दिन यानी 15 अप्रैल तक तेज गर्मी और लू का अलर्ट नहीं है, लेकिन तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। 16 अप्रैल के बाद फिर मौसम में बदलाव होगा। तापमान में बढ़ोतरी होगी। लू भी चल सकती है। 


संबंधित समाचार