होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

INDIAN RAILWAY : खुशखबरी ! त्योहार सीजन में रेलवे चलाएगी 21-21 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशन पर बनाया हाल्ट, शेड्यूल जारी

INDIAN RAILWAY : खुशखबरी ! त्योहार सीजन में रेलवे चलाएगी 21-21 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशन पर बनाया हाल्ट, शेड्यूल जारी

Indian Railway Special Trains : भारत देश में हर त्योहार बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है। दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्यौहारों को लेकर लोगों के अंदर अलग ही उत्साह रहता है। वैसे तो फेस्टिवल पर हर कोई घर जाना चाहता है। लेकिन टिकट नहीं मिलने के चलते यात्रियों को वेटिंग में सफर करना पड़ता है। जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कत होती है। इन्ही सारी चीज़ों को देखते हुए रेलवे ने फेस्टिवल सीजन में समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला  लिया है। जो की 21-21 ट्रिप चलेगी। जिसको लेकर रेलवे ने लिस्ट भी जारी कर दी है। 

यह ट्रेन रेलवे ने त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के चलते संचालित करने का फैसला लिया है। जिसके तहत गाड़ी संख्या 01415/01416 पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य 21-21 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

= इसके साथ ही गाड़ी संख्या 01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.10.2024 से 11.11.2024 तक प्रतिदिन पुणे स्टेशन से 06.50 बजे प्रस्थान कर, 21.10 बजे इटारसी ,23.15 बजे भोपाल , अगले दिन 01.25 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 16.00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

= इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.10.2024 से 12.11.2024 तक प्रतिदिन गोरखपुर स्टेशन से 17.30 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन 08.00 बजे बीना, 10.05 बजे भोपाल, 12.10 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 03.15 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

= कोच कंपोजीशन-इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे। गाड़ी के हाल्ट-रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।
 


संबंधित समाचार