जबलपुर: इंडियन रेलवे सस्ता और किफायती होने के चलते बड़ी संख्या में लोग आए दिन इसमें सफर करते है। अक्सर रेलवे स्टेशन में आने और जाने वालों लोगों की वजह से स्टेशन के बाहर ट्रैफिक जम हो जाता है। जिसको देखते हुए रेलवे ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए गाड़ियों के आवाजाही के लिए समय सिमा तय कर दी है। जिसके तहत अब स्टेशन के बाहर निर्धारित समय तक ही लोग गाड़ियों को खड़ा कर सकेंगे।
ड्रॉप एंड गो का समय निर्धारित
पश्चिम मध्य रेलवे के नए प्लान के अनुसार अब स्टेशन के बाहर कार समेत अन्य निजी वाहनों में आने वाले लोगों को 6 मिनट के अंदर रेलवे स्टेशन के बाहर छोड़कर वहां से जाना होगा। वहीं ऑटो चालकों के लिए भी सवारी को लाकर छोड़ने और दूसरी सवारी ले जाने के लिए भी 10 मिनट का वक्त होगा। इस दौरान अगर समय ज्यादा होता है तो उस केस में फाइन लगाया जाएगा।
जबलपुर में नियम लागू करने की तैयारी
बता दें कि यह सुविधा फ़िलहाल रेलवे जलबुर में लागू करने जा रहा है। मंजूरी मिलने के बाद अन्य शहरो में इसे लागू किया जाएगा। रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठाया गया है।