Kumbh Special Train 2025 : नए साल के आगमन को देखते हुए रेलवे ने जबलपुर से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं को आगामी एक महीने तक बढ़ाने का फैसला लिया है। तो वही प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 को देखते हुए रेल प्रशासन ने एक दर्जन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रही है। जिसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। यह ट्रेन यूपी बिहार,गुजरात और राजस्थान के बीच चलाई जाएगी। इसके साथ ही रेलवे ने 10 से अधिक ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है।
UP बिहार गुजरात राजस्थान से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 03219 पटना-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 10-11, 17-18, 25 से 27 जनवरी और 8 से 11, 16 से 8, 22, 24, 25, 27 व 28 फरवरी को खुलेगी।
- गाड़ी संख्या 03220 प्रयागराज जंक्शन-पटना कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 व 28 फरवरी को खुलेगी।
- गाड़ी संख्या 03689 गया-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 व 28 फरवरी को खुलेगी।
- गाड़ी संख्या 03690 प्रयागराज जंक्शन-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन: 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 व 28 फरवरी को खुलेगी।
- गाड़ी संख्या 09801 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2025 से 21.02.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सुबह 08:15 बजे सोगरिया से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 09802 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.01.2025 से 19.02.2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 15:45 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04811,बाड़मेर-बरौनी स्पेशल(1 ट्रिप) 19 जनवरी को बाड़मेर से सायं 5.30 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर रात्रि 9.20 बजे आगमन व 9.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंच जाएगी।
- गाडी संख्या 04812,बरौनी-बाड़मेर स्पेशल(1 ट्रिप) बरौनी से 21 जनवरी को रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन जोधपुर स्टेशन पर सुबह 8.45 बजे आगमन व 8.55 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी।
- गाड़ी संख्या 09421 साबरमती-बनारस कुंभ मेला विशेष ट्रेन 19, 23 एवं 26 जनवरी, 2025 को साबरमती से 10.25 बजे प्रस्थान कर गांधीनगर केपिटल से 10.57 बजे, महेसाणा ,पालनपुर ,आबूरोड से 15.30 बजे, ब्यावर से 19.40 बजे, अजमेर ,किशनगढ़ , जयपुर , भरतपुर ,आगरा फोर्ट ,इटावा ,गोविन्दपुरी ,फतेहपुर , प्रयागराज जं0 से होते हुए बनारस 14.45 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09422 बनारस-साबरमती कुम्भ मेला विशेष ट्रेन 20, 24 एवं 27 जनवरी, 2025 को बनारस से 19.30 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज जं0 ,फतेहपुर , गोविन्दपुरी ,इटावा ,आगरा फोर्ट , भरतपुर ,जयपुर ,किशनगढ़,अजमेर ,ब्यावर,आबूरोड, पालनपुर ,महेसाणा तथा गांधीनगर केपिटल से होते हुए साबरमती 01.25 बजे पहुंचेगी।
इन स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी, अब जनवरी तक चलेगी
- गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 3 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से गंतव्य स्टेशन बांद्रा टर्मिनस की ओर चलेगी।
- गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल 4 जनवरी.2025 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन बांद्रा टर्मिनस से गंतव्य की ओर चलेगी।
- गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 5 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से गंतव्य की ओर चलेगी।
- गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल 6 जनवरी.2025 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन पुणे से गंतव्य की ओर चलेगी।
- गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर- कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल 3 जनवरी.2025 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से गंतव्य की ओर चलेगी।
- गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 6 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन पुणे से गंतव्य की ओर चलेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
- ट्रेन नंबर – 15057 गोरखपुर,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस- 27 फरवरी 2025 तक
- ट्रेन नंबर- 5058 आनन्द विहार टर्मिनल,गोरखपुर एक्सप्रेस- 26 फरवरी 2025 तक
- ट्रेन नंबर- 15059 लालकुआं,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस- 27 फरवरी 2025 तक
- ट्रेन नंबर- 15081 नकहा जंगल,गोमतीनगर एक्सप्रेस- 1 मार्च 2025 तक
- ट्रेन नंबर- 15082 गोमतीनगर,नकहा जंगल एक्सप्रेस- 28 फरवरी 2025 तक
- ट्रेन नंबर- 11897 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- 24 दिसंबर तक
- ट्रेन नंबर- 11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-आगरा कैट- 24 दिसंबर तक
- ट्रेन नंबर- 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैट- 23 दिसंबर तक
- ट्रेन नंबर- 11904 इटावा जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- 23 दिसंबर तक
- ट्रेन नंबर- 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर स्पेशल- 5 जनवरी तक
- ट्रेन नंबर- 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल- 23 दिसंबर से 6 जनवरी तक