होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

TRAIN CANCEL NEWS: यात्रियों के लिए जरूरी सूचना ! रेलवे ने 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द, जनवरी से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, लिस्ट जारी

TRAIN CANCEL NEWS: यात्रियों के लिए जरूरी सूचना ! रेलवे ने 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द, जनवरी से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, लिस्ट जारी

Indian Railway Special Trains : अगर आप भी आगामी कुछ दिनों में लंबी यात्रा करने का प्लान बना रहे है। तो ये खबर आपके लिए है, रेलवे ने हाल ही में दिसंबर माह तक 2 दर्जन से अधिक  ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है। जिसकी सूची भी रेलवे द्वारा जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू सहित अन्य ट्रेनों के नाम शामिल है।

हालांकि रेलवे ने कुछ रुट्स पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन यूपी बिहार झारखंड और राजस्थान से होकर गुजरेगी। इन ट्रेनों का संचालन  दिसंबर और जनवरी माह तक किया जायेगा। जिसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। 

दिसंबर में ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • गाड़ी संख्या 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस 4 दिसंबर
  • गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 4 दिसंबर
  • गाड़ी संख्या 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर 4 दिसंबर
  • गाड़ी संख्या 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू 4 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 08697/08698 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू 4 और 5 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी।
  • 15057/58 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल 4 दिसंबर से 27 फरवरी।
  • 15059/60 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनल 3 दिसंबर से 27 फरवरी
  • 15081/82 नकहा जंगल-गोमतीनगर 1 दिसंबर से 1 मार्च
  • 12538/37 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर 2 दिसंबर से 8 जनवरी
  • 12209/10 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम 2 दिसंबर से 24 फरवरी।
  • 14213/14 वाराणसी जं.-बहराइच 1 दिसंबर से 1 मार्च
  • 14523/24 बरौनी-अंबाला कैंट 3 दिसंबर से 27 फरवरी।
  • 14615/16 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 22 फरवरी।
  • 14617/18 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 2 मार्च।

दिसंबर जनवरी में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 02877 रांची-आनंद विहार स्पेशल 06 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02878 आनंद विहार-रांची स्पेशल 08 दिसंबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली से रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या 04811,बाड़मेर-बरौनी स्पेशल(1 ट्रिप) 19 जनवरी को बाड़मेर से सायं 5.30 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर रात्रि 9.20 बजे आगमन व 9.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंच जाएगी।
  • गाडी संख्या 04812,बरौनी-बाड़मेर स्पेशल(1 ट्रिप) बरौनी से 21 जनवरी को रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन जोधपुर स्टेशन पर सुबह 8.45 बजे आगमन व 8.55 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी को दोपहर में 1 बजे उदयपुर से रवाना होकर रात को 8.55 पर जयपुर स्टेशन होते हुए अगले दिन रात को 9 बजे धनबाद पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09610 धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन धनबाद से 20 जनवरी को रात को 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर में जयपुर स्टेशन पर 1.30 बजे पहुंचते हुए रात को 9.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, इटावा, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम समेत अनेक स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

संबंधित समाचार