होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Railway News : हाईटेंशन केबल गिरने से मालगाड़ी से उठा धुआं टल गया बड़ा हादसा

Railway News : हाईटेंशन केबल गिरने से मालगाड़ी से उठा धुआं टल गया बड़ा हादसा

जबलपुर।शहर के मदन महल स्टेशन पर सोमवार रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां एक मालगाड़ी के ऊपर हाई टेंशन केबल गिरने से उसपर लदे कोयले में चिंगारी भड़क गई। गनीमत ये रही कि आग ने बड़ा रूप नहीं लिया और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। हालांकि, ओएचई लाइन टूट कर गिरने से इस ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन जरूर प्रभावित हो गया है। अप एंड डाउन का रेल यातायात प्रभावित होने के चलते कई गाड़ियों के रूट बदले गए।

 यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए। हादसा सोमवार रात करीब 10:30 बजे की है।  जबलपुर से इटारसी जा रही मालगाड़ी में अचानक धुआं उठने लगा। ट्रेन के मदन महल स्टेशन पर पहुंचने पर इसकी सूचना रेल कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद मालगाड़ी को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रोक दिया गया। जानकारी के मुताबिक, ओएचई लाइन के ट्रेन से टकराने के चलते यह हादसा हुआ और मालगाड़ी की एक बोगी में अचानक आग लग गई थी।   

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

गाड़ी संख्या 11046 धनबाद - श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस को कटनी से वाया कटनी-बीना-इटारसी होकर चलाने का निर्णय लिया  
गाड़ी संख्या 01154 दानापुर - मनमाड एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को कटनी से वाया कटनी-बीना-इटारसी होकर चलाने का निर्णय लिया गया  
गाड़ी संख्या 22146 रीवा - भोपाल ट्रेन को कटनी से वाया कटनी-सागर-बीना होकर चलाने का निर्णय लिया गया  

सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

रेलवे की तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते मोर्चा संभाल लिया और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यदि समय पर यह चिंगारी नहीं बुझती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि पूरी मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था। वहीं, आरपीएफ पुलिस का कहना है कि उन्होंने ऐतिहातन स्टेशन के बाहर और अंदर सुरक्षा का इंतजाम कर दिए गए हैं।
 


संबंधित समाचार