रायपुर। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज राजधानी रायपुर पहुंचे हुए हैं। जहां पर उनका बीजेपी नेताओं ने भव्य स्वागत किया है। इस बीच रेल मंत्री ने नया रायपुर- खरसिया- परमलकसा रेल परियोजना से जुड़ी जानकारी दी है। जिसके बाद उन्हें धन्यवाद सीएम विष्णुदेव साय ने ज्ञापित किया है। इसके आगे रेल मंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में रेलवे को बहुत बड़ा एलोकेशन मिला है। कांग्रेस के समय बजट 300 करोड़ आता था। लेकिन लगभग 7000 करोड़ के बजट प्रावधान अब मोदी जी ने किया है।
सालों पुराना प्रोजेक्ट भी शामिल :
नए रेलवे ट्रैक वर्ष 2014 के बाद 1125 km बने हैं और छत्तीसगढ़ में टोटल 47447 करोड़ का निवेश हो रहा है। रावघाट प्रोजेक्ट का phase 1 कंप्लीट हो गया है। रावघाट से प्रोजेक्ट का फेस 2 जगदलपुर का DPR का काम कंप्लीट होने के कगार पर है। वहीं दस प्रोजेक्ट के DPR का काम जारी है। जिसमें अंबिकापुर से बरवाडीह लाइन का सालों पुराना प्रोजेक्ट भी शामिल है।
सीएम साय ने जताया आभार :
इस दौरान रेल मंत्री वैष्णव को आभार जताते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, नया रायपुर, खरसिया और परमालकसा नई रेल लाइन के पीएम मोदी का ही आभार है। रेल प्रोजेक्ट से जशपुर जिले को भी जोड़ा गया है, उसके लिए रेल मंत्री का आभार। जशपुर जिला लंबे समय से रेल नेटवर्क से अछूता है। उम्मीद है कि यह जल्द ही रेलवे से जुड़ेगा।
यात्रियों को मिलेगा इससे अधिक फायदा :
रायगढ़ में सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने 8 ट्रेनों के स्टॉप देने की मांग की है। वहीं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, सरगुजा और बस्तर अभी भी रेल नेटवर्क से अछूता है। रेल लाइन सभी मेन शहरों के आसपास से जाएंगी तो बेहतर होगा और यात्रियों को भी इससे अधिक फायदा होगा। इसके अलावा सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि, राजनांदगांव को भी अब बहुत कुछ मिला है। खैरागढ़, डोंगरगढ़ से कवर्धा होते हुए कोरबा को जोड़ने वाली इस रेल लाइन का काम भी अब तेज हो गई है। जिससे सभी को काफी फायदा होगा।