होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

DEWAS NEWS: दलित युवक की मौत पर राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशना, कहा - सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं . . पुलिस कस्‍टडी में हत्या....

DEWAS NEWS: दलित युवक की मौत पर राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशना, कहा - सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं . . पुलिस कस्‍टडी में हत्या....

देवास : मध्यप्रदेश के देवास में दलित युवक की मौत को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस मामले को लेकर जहां एक तरफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मामले पर बयान जारी करते हुए मध्य प्रदेश की मोहन सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि कुछ पैसों के लिए पुलिस थाने में युवक की हत्या कर दी गई। सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं। 

BJP की मनुवादी सोच

अपने एक्स हैंडल पर राहुल गांधी ने लिखा है, एक तरफ़ मध्यप्रदेश के देवास में दलित युवक की पुलिस कस्टडी में हत्या की गई. दूसरी तरफ़ ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा गया है. ये दोनो घटनाएं दुखद, शर्मनाक और अत्यंत निंदनीय हैं. BJP की मनुवादी सोच के कारण उनके शासन वाले राज्यों में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं हो रही हैं - सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं है.

देश के बहुजनों के साथ बर्बरता

इसके साथ ही राहुल गांधी ने आगे लिखा कि, देश के बहुजनों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम उनके साथ हैं, उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताक़त के साथ लड़ेंगे.

रिश्वत नहीं देने पर कर दी गई हत्या 

बता दें कि देवास के सतवास थाने में एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि युवक के खिलाफ एक महिला ने आवेदन दिया था, उस आवेदन की जांच करने के लिए पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. उनका आरोप है कि युवक के खिलाफ लगी धाराओं को कम करने के एवज में 6 हजार रूपए रिश्वत की मांग की गई थी. पैसों का इंतजाम कर युवक का भाई जैसे ही थाने पहुंचा, तब तक उसकी मौत हो गई थी। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले को आत्महत्या करार दिया है। बता दें कि "मध्य प्रदेश में यह चौथी घटना है जब दलित की थाने में हत्या हुई है। इधर, दलितों के ऊपर बढ़ते अत्याचार को देखते हुए कांग्रेस जल्द ही उनके समर्थन में सड़कों पर उतरेगी। 


संबंधित समाचार