Constitution Protector Program: दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आज यानि मंगलवर को संविधान रक्षक कार्यक्रम का आयोजन किया है. जहां पर राहुल गांधी के भाषण के बीच यहां पर माइक बंद हो गया है. ये माइक लगभग छह मिनट तक बंद रहा उनके बाद वह माइक चालू हुआ. इस मामले में राहुल ने कहा कि, इस देश में 3000 साल से जो भी पिछड़ों आदिवासियों और दलितों की बात करता है, उनकी माइक बंद हो जाता है.
जाति जनगणना है जरूरी :
इस बीच कई लोगों ने माइक बंद होने पर मुझे कहा कि आप बैठ जाइए, मैंने कहा चाहे जितने माइक बंद कर लो, मैं नहीं बैठूंगा, मैं बोलता रहूंगा. इस के आगे संविधान की प्रति दिखाते राहुल ने हुए कहा कि, इन समुदायों की बात जो करेगा, उसकी आवाज दबा दी जाति है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, अभी टाइम में जाति जनगणना बहुत जरूरी है. जिसे कांग्रेस जरूर करवाएगी.
आबादी वाली बनाई नीतियां :
इसके आगे पिछड़ों और दलितों के आंकड़ों के सन्दर्भ में कहा कि, देश में 15% अल्पसंख्यक 8% आदिवासी और 15% दलित हैं. वहीं ओबीसी की बात करें तो इसके वास्तविक संख्या का अभी अंदाजा नहीं लगा है. वहीं जाति जनगणना की अहमीयत बताते उन्होंने हुए कहा कि, पिछड़े वर्गों के विकास के लिए 50% से अधिक आबादी वाले नीतियां बनाई जा सकेंगी. इस प्रक्रिया को कांग्रेस शासित राज्यों में प्राथमिकता दी जाएगी। इसे लागू करने की शुरुआत तेलंगाना में तो हो चुकी है.