Pushpa 2 The Rule Movie : अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल तीन साल के लम्बे इन्तजार के बाद आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले ही फिल्म धूम मचा रही है। दर्शकों की भीड़ थियेटर में जमा हो रही है खचाखच भीड़ के साथ लोग भगदड़ में भी फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
Pushpa 2 The Rule Movie : आपको बता दें की अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना स्टारर इस फिल्म के शुरूआती आंकड़े चौंकाने वाले हैं। यह फिल्म 500 करोड़ के बजट में बनी है और फिल्म ने पहले ही दिन रिकार्ड कमाई कर ली है। अब तक पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार एंट्री करते हुए पहले ही दिन 63.41 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। इसी के साथ ही पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है। इसके पहले शाहरुख़ खान की पठान ने पहले दिन 57 करोड़ की कमाई कर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकार्ड बनाया था। अब पुष्पा 2 ने पठान को पीछे छोड़ दिया है। पहले वीकेंड पुष्पा 2 की 150 करोड़ रूपये कमाई का अंदाजा लगाया जा रहा है।
Pushpa 2 The Rule Movie : ‘पुष्पा-2’ को 500 करोड़ रुपए के विशाल बजट में बनाया गया है। फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 20 मिनट है। यह तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और बंगाली सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई है। फिल्म को 3D, IMAX और 4DX जैसे कई फॉर्मेट में भी प्रस्तुत किया गया है। मेकर्स ने स्पॉयलर से बचने के लिए अलग-अलग क्लाइमैक्स शूट किए थे।