Pushpa 2: 'पुष्पा 2- द रूल' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन चुकी है और इसके लिए फैंस की उत्सुकता चरम पर है। 5 दिसंबर 2024 को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म की स्क्रीन पर रिलीज होने का इंतजार किया जा रहा है। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
60 करोड़ रुपए से अधिक की एडवांस बुकिंग:
Pushpa 2: एडवांस बुकिंग और प्री-सेल्स ने रिलीज से पहले ही जबरदस्त सफलता हासिल कर ली है, और फिल्म 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन के करीब पहुंच चुकी है, जिसने कई बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। 'पुष्पा 2' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपए से अधिक की शानदार एडवांस बुकिंग कर ली है, जो राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर RRR के बिजनेस को भी पीछे छोड़ चुकी है। इस आंकड़े से यह साफ हो जाता है कि फिल्म को ओपनिंग पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने वाला है।
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका:
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा 2 ने अब तक विदेशी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30 करोड़ रुपए के प्री-सेल्स का बिजनेस किया है।
वहीं, फिल्म की रिलीज से एक रात पहले (4 दिसंबर की रात) तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपए की ग्रॉस बिक्री हो चुकी थी।
पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंगसे RRR भी पीछे:
Pushpa 2: सुकुमार की पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन में एसएस राजामौली की RRR को भी पीछे छोड़ दिया है। RRR ने अपने ओपनिंग डे के लिए 58.73 करोड़ रुपए की प्री-सेलिंग के साथ शुरुआत की थी। वहीं, प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898 एडी के बाद पुष्पा 2 2024 की दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ रुपए का विश्वव्यापी ग्रॉस कलेक्शन हासिल किया है। आपको बता दें Pushpa 2 इंडिया सिनेमाघरों में कल यानि 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है, Pushpa: The Rise (मूवी का पहला पार्ट) 17 दिसंबर 2021 को ही रिलीज कर दिया गया था।