भोपाल : मध्यप्रदेश सहित देशभर में 12 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व धूम धाम के साथ मनाया जायेगा। इतना ही नहीं जगहे जगहे पर शोभायात्रा और जुलुस भी निकाली जाएगी। जिसको लेकर अलग अलग संगठनों ने तैयारी शुरू कर दी है। यह यात्रा न सिर्फ भोपाल बल्कि प्रदेश के विभिन जिलों में निकाली जाएगी। जिसको लेकर पुलिस ने कमर भी कस ली है। साथ ही हर गतिविधि पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी।
एक दर्जन जगहों पर निकाली जाएगी शोभायात्रा
बता दें कि हनुमान जयंती पर कल राजधानी भोपाल में एक दर्जन जगहों पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही सुबह से मंदिरों में पूजा पाठ का कार्यक्रम भी शुरू हो जायेगा। तो वही कई जगहों पर हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भंडारे का आयोजन भी किया गया है। इधर, हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पुजारियों और भक्तों ने मंदिरों में साज सजावट सहितअन्य तैयारियां को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
हजारों की संख्या में श्रद्धालु होगे शामिल
बता दें कि भोपाल में एक दर्जन जगहों पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु के शामिल होने का अनुमान है। यह यात्रा भोपाल के अलग अलग जगहों से होकर गुजरेगी। जिसमे एक डीजे, दो जीप और सैकड़ों ध्वज शामिल होंगे। इधर, पुलिस ने इस धार्मिक यात्रा पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल करेगी। ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही चिन्हित जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गए है।