Pritam Chakraborty : बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस में लाखों रुपए की चोरी हो गई है। बताया जा रहा है कि, ये उनके स्टाफ के ही किसी कर्मचारी ने की है। इस मामले में प्रीतम ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। और पुलिस इसकी की जांच में जुट गई है। इस सन्दर्भ में सिंगर के मैनेजर विनीत छेड़ा ने बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि, प्रीतम के काम के लिए कुछ दिन पहले एक व्यक्ति पैसे ऑफिस लेकर आया था।
पैसे उड़ा ले गया कर्मचारी :
जानकारी के मुताबिक सिंगर के दफ्तर से लगभग 40 लाख रुपये की चोरी हुई है, बता दें कि इस पैसे को कुछ दिन पहले एक आदमी लेके आया था जिसे सिंगर के मैनेजर ने लिया था। ये पैसे उनके मुंबई के ऑफिस में रखा गया था। मैनेजर ने जब 40 लाख रुपये दिए प्रीतम को दिए थे , उस दौरान ऑफिस में काम करने वाला आशीष सयाल नाम का शख्स यहीं पर मौजूद था। इसके बाद जब प्रीतम कुछ पेपर्स पर साइन करने के लिए अपने घर गए थे।
आरोपी के खिलाफ कराया FIR :
इसके बाद जब वह वापस ऑफिस आए तो सारा पैसा कोई उड़ा लगे था। जब मैनेजर ने ऑफिस में बाकी कर्मचारियों से बैग के बारे पूछताछ की तो पता चला की पैसों से भरा बैग आशीष सयाल लेकर गया है। फिर जब कर्मचारी को मैनेजर ने संपर्क करने की कोशिश की तब तक वह फोन बंद का र फरार हो गया था। इसके बाद मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में प्रीतम ने चोरी का केस दर्ज कराया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
बॉलीवुड स्टार्स के लिए गाने गाए हिट :
प्रीतम चक्रवर्ती ने साल 1997 के दौरान मुंबई से अपने करियर की शुरु किया। अपने शुरूआती दिनों में वह एड जिंगल्स कंपोज किया करते थे। बतादें कि प्रीतम ने बॉलीवुड के जाने- माने संगीतकार हैं। उन्होंने कई बड़े- बड़े स्टार्स के लिए हिट गाने गाए और कंपोजर किया है। और काव्यांजलि, अस्तित्व, रीमिक्स, ये मेरी लाइफ है, मिली और दिल करे और कश्मीर, जैसे कई शोज के लिए टाइटल ट्रैक भी लिखा हैं।