होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

विधानसभा में राष्ट्रपति का संबोधन: 'मैं नेता प्रतिपक्ष की बातों से सहमत हम भी रायपुर को ओडिशा का हिस्सा मानते हैं, छत्तीसगढ़ के लोग बहुत अच्छे हैं'

विधानसभा में राष्ट्रपति का संबोधन: 'मैं नेता प्रतिपक्ष की बातों से सहमत हम भी रायपुर को ओडिशा का हिस्सा मानते हैं, छत्तीसगढ़ के लोग बहुत अच्छे हैं'

रायपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान विधानसभा में विधायकों को संबोधित कीं, राष्ट्रपति का संबोधन जय जोहार के साथ शुरू हुआ, इसके बाद छत्तीसगढ़ रजत वर्ष 25 वर्षों की यात्रा के लिए गाड़ा गाड़ा बधाई दीं. और बोलीं कि  आप सबके बीच आकर ओडिशा विधायक के रूप में यादें ताजा हुई. 

कभी मार्शल का उपयोग नहीं करना पड़ा:

राष्ट्रपति ने आगे कहा कि विधायक के रूप में दायित्व निभाना सौभाग्य की बात होती है, विधानसभा में आकर लगा कि 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया' छत्तीसगढ़ विधानसभा में वेल में आने पर निलंबन का नियम बनाया. इसका पालन भी किया जा रहा है यह खुशी की बात है. अब तक विधानसभा में कभी मार्शल का उपयोग नहीं करना पड़ा.  यह विधायकों और पूर्व विधायकों के लिए गर्व की बात है. 

महिला सदस्य राज्य को आगे बढ़ाने तत्पर रहें:

राष्ट्रपति ने मीनीमाता के जीवन संघर्षों को राष्ट्रपति ने याद किया, और बोलीं कि महिलाओं को प्रदेश की जनता का विशेष समर्थन मिला, महिला सदस्य राज्य को आगे बढ़ाने तत्पर रहें.  महिलाएं सशक्त होंगी तो हमारा समाज भी सशक्त होगा. छत्तीसगढ़ विधानसभा ने समावेशी कल्याण के लिए अनेक विधेयक पारित किए, महिलाओं को अंधविश्वास से मुक्ति दिलाने अहम विधेयक लाया गया.

read more :  विधानसभा में गलत जानकारी देना पड़ा महंगा, रेंजर सहित अधिकारी 5 निलंबित

छत्तीसगढ़ जल्द उग्रवाद रोकने की दिशा में सफल होगा:

 छत्तीसगढ़ में विकास की असीम संभावनाएं विद्यमान हैं. यहां के लोक संस्कृति की पूरे देश में सराहना होती है, इंद्रावती, शिवनाथ, महानदी का आशीर्वाद प्राप्त है. वामपंथी उग्रवाद रोकने का कार्य निर्णायक दौर में है, जल्द छत्तीसगढ़ उग्रवाद रोकने की दिशा में सफल होगा. छत्तीसगढ़ विधानसभा राज्य की आदर्श छवि प्रस्तुत करेगी. 

 मैं नेताप्रतिपक्ष चरण दास महंत के बातों से सहमत:

इसके बाद राष्ट्रपति ने नेताप्रतिपक्ष चरण दास महंत के बातों से सहमत करते हुए बोलीं की हम भी रायपुर को ओडिशा का हिस्सा मानते हैं. परिसीमन की तो सीमा है दिल का कोई दीवार नहीं है, जगन्नाथ केवल ओडिशा के नहीं पूरे विश्व के नाथ हैं. ओडिशा में जो चावल पकाया जाता है वह छत्तीसगढ़ का है. मुझे छत्तीसगढ़ से बहुत लगाव है, छत्तीसगढ़ के लोग बहुत अच्छे हैं. इसीलिए कहा गया है 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया'मैं छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं. 

read more : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रायपुर आने के पूर्व बड़ा एक्सीडेंट: पूरी सड़क पर फैला पेंट


संबंधित समाचार