होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS: राजधानी में GIS की तैयारियां जोरों पर, VIPS की सुरक्षा में 4500 जवान रहेंगे तैनात, ड्रोन से रखी जाएगी शहरभर में नजर

BHOPAL NEWS: राजधानी में GIS की तैयारियां जोरों पर, VIPS की सुरक्षा में 4500 जवान रहेंगे तैनात, ड्रोन से रखी जाएगी शहरभर में नजर

भोपाल : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन इस बार भोपाल में किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रशासन से लेकर पुलिस ने भी तैयारी तेज कर दी है। 24 फरवरी को पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन दो दिनों तक किया गया है। पहले दिन यानि की 24 फरवरी की सुबह पीएम मानव संग्रहालय में आयोजित GIS में शामिल होंगे और कुछ लोगों से  वन टू वन मुलाकात करेंगे और शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे। 

500 ड्रोन कैमरो से रखी जाएगी निगरानी 

बता दें कि 24 और 25 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जापान, जर्मनी, अमेरिका और इंग्लैंड समेत 20 से अधिक देशों के 1 हजार से अधिक निवेशक शामिल होंगे। जिनकी सुरक्षा में 4500 जवान तैनात रहेंगे। वीआईपी मोमेंट को देखते हुए शहर के होटल , लॉज और धर्मशाला में रुकने वालों की जानकारी पुलिसकर्मी जुटा रहे है। इतना ही नहीं 500 ड्रोन कैमरो से शहर भर में निगरानी रखी जाएगी। 

2000 से ज्यादा उद्योगपति आएंगे मध्य प्रदेश 

GIS में शामिल होने के लिए देश के सभी बड़े उद्योगपतियों को निमंत्रण भेज दिया गया है। इसके साथ ही पंजीयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि इस समिट में शामिल होने के लिए दुनिया भर से 2000 से ज्यादा बड़े-बड़े उद्योगपति मध्य प्रदेश आएंगे। निवेशकों के आगमन को देखते हुए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है।


संबंधित समाचार