होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Pre-Board Exam : उज्जैन में 10वीं और 12वीं का पेपर लीक, हुआ वायरल

Pre-Board Exam : उज्जैन में 10वीं और 12वीं का पेपर लीक, हुआ वायरल

उज्जैन। जिले में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Secondary Education Board) की कक्षा 10वीं और 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षाओं के सभी पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। छात्रों के पास ये पेपर कुछ दो दिन पहले तो कुछ एक दिन पहले ही पहुंच गए थे। इसके बाद ये पेपर इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल गए हैं।

शहर के एक 12वीं कक्षा के छात्र ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि 16 जनवरी को उसका पहला पेपर था। एग्जाम देने के बाद जब वह बाहर निकला, तो स्कूल में दोस्तों ने बताया कि पेपर एक दिन पहले ही टेलीग्राम पर लीक हो चुका था। इसके बाद उसे भी टेलीग्राम की लिंक के जरिए पेपर की जानकारी मिल गई। छात्र के अनुसार 17 जनवरी को हिंदी का पेपर और 20 जनवरी को गणित का पेपर भी लीक हो गए थे। सोमवार को हुए अंग्रेजी के प्रश्नपत्र को परीक्षा से 6 घंटे पहले वायरल किया गया, जबकि गणित का पेपर एक दिन पहले ही लीक हो गया। उज्जैन शिक्षा विभाग के अधिकारी डीओ आनंद शर्मा ने आश्वासन दिया है कि मामले की विस्तृत जांच करवाई जाएगी।


संबंधित समाचार