होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS: धार के दमांद बन सकते है दिल्ली के CM, प्रवेश वर्मा का MP से गहरा नाता, 3182 वोट से केजरीवाल किया शिकस्त

MP NEWS: धार के दमांद बन सकते है दिल्ली के CM, प्रवेश वर्मा का MP से गहरा नाता, 3182 वोट से केजरीवाल किया शिकस्त

भोपाल : दिल्लीवासियों ने 27 साल बाद राजधानी से झाड़ू का सफाया कर आखिरकार कमल खिला दिया है। बीजेपी को मिली एक तरफा जीत को लेकर जहां पार्टी में खशी की लहर है। तो वही दूसरी तरफ देशभर में बीजेपी के नेता जीत का जश्न मनाया जा रहे है। बता दें कि बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को 3182 वोट से हराकर इतिहास रच दिया है। जिसके बाद से कयास लगाए जा रह है कि प्रवेश वर्मा दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री हो सकते है।  प्रवेश वर्मा का मध्य प्रदेश से बेहद गहरा नाता है। 

प्रवेश वर्मा की सास MP BJP की विधायक  

बता दें कि प्रवेश शर्मा धार से भाजपा विधायक नीना वर्मा के दामाद है। प्रवेश वर्मा के ससुर विक्रम वर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं वर्तमान में वे मप्र भाजपा के बड़े नेता हैं। प्रवेश वर्मा ने धार भाजपा विधायक नीना वर्मा की छोटी बेटी स्वाति के पति हैं जिसके साथ उन्होंने 2002 में शादी की थी। स्वाति की माँ नीना वर्मा धार से भारतीय जनता पार्टी की  वर्तमान विधायक हैं, वे 2013 में भी चुनाव जीती थी ।

पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री के दामाद हैं प्रवेश वर्मा 

वहीं स्वाति के पिता विक्रम वर्मा मध्य प्रदेश भाजपा के बड़े नेता हैं वे मध्य प्रदेश में चार बार विधायक रहे, एक बार चुनकर लोकसभा भी पहुंचे और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय खेल मंत्री रहे, विक्रम वर्मा मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व भी संभाल चुके हैं, वे राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं।


संबंधित समाचार