होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

पत्रकार की हत्या के बाद सियासत गरमायी, पूर्व CM बघेल ने साव की लगाई क्लास तो बैज ने बता दिया छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़

पत्रकार की हत्या के बाद सियासत गरमायी, पूर्व CM बघेल ने साव की लगाई क्लास तो बैज ने बता दिया छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़

रायपुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या के मामले में प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। BJP के आरोपों के बाद पूर्व CM भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव पर निशाना साधा है। बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि ''मैंने सोचा था मुकेश चंद्राकर को न्याय मिलने तक राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए लेकिन भाजपा नेताओं के हद से अधिक गिर जाने पर मुझे कहना पड़ेगा।''

उपमुख्यमंत्री‌ अरुण साव, जिनके पास PWD विभाग भी है, इतने ताकतवर हो गए कि उनके PWD विभाग में बड़े सड़क घोटाले को पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। 

इसी PWD विभाग में जब आचार संहिता के दौरान पुल निर्माण का मामला विधानसभा में वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक कवासी लखमा द्वारा उठाया गया तो 10 दिन बाद उनके घर में ED भेज दी गई। सत्य यही है और साबित भी हो रहा है कि अरुण साव भ्रष्ट है। 

बैज ने बोला बीजेपी पर हमला 

रिपोर्टर - जीवानंद हलधर 
जगदलपुर।
बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दुख जताते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है।  लगातार मुख्यमंत्री के बस्तर दौरे के दो दिनों में दो हत्याएं हुई।  प्रदेश में डर और अराजकता का माहौल है। इस पर अंकुश लगाने में साय सरकार नाकाम हो चुकी है।  

आरोपी सुरेश चंद्राकार के साथ संबंधों के आरोप पर दीपक बैज ने खंडन करते हुए कहा कि पत्रकार की यह सरकार की ओछी मानसिकता को दिखाती है।  हत्या की जांच की मांग करते हुए  दोषियों पर कार्रवाई की बात कही। 


संबंधित समाचार