भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस में प्रवक्ताओं और पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ काफी नाराज है। पार्टी के फैसलों में वरिष्ठ नेताओं को शामिल नहीं करने को लेकर कमलनाथ, दिग्विजय सहित वरिष्ठ नेताओं में काफी रोष है। जिसे कमलनाथ ने खुलकर जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस की बैठक और कार्यक्रमों की जानकारी नहीं मिलती है। मुझे गलत बोलने वालों को प्रवक्ता बना दिया। इधर, वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी सामने आने के बाद तत्काल प्रभाव से प्रवक्ताओं की लिस्ट रोकी गई है। इस बात की जानकारी खुद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा द्वारा दी गई।
बीजेपी में गए नेताओं को वापस लेने पर मंथन जारी
पीसी शर्मा ने कहा कि सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े नेता शामिल हुए, जिसमें पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ भी शामिल थे। इस दौरान प्रवक्ताओं और पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर उन्होंर खुलकर नाराजगी जाहिर की। इतना ही नहीं बैठक में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए नेताओं को वापस लेने को लेकर भी चर्चा हुई। हालांकि उन्हें वापस लेने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। लेकिन नियुक्तियों को लेकर 10 जनवरी को भोपाल में फिर पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक होगी। जिसमे विभिन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।