भोपाल : मध्य प्रदेश सहित देशभर के पुलिस कर्मी हमेशा हमारी सुरक्षा में तत्पर रहते है। फिर चाहे वो चुनाव हो या फिर वीआईपी मोमेंट अक्सर उनकी अलग अलग जगह पर ड्यूटी लगा दी जाती है। ऐसे में छुट्टी नहीं मिलने से राजधानी भोपाल में पुलिस कर्मी त्रस्त हो गए है। एक दिन की छुट्टी के लिए भी उन्हें DCP कार्यलय के चक्कर लगाने पड़ते है। यह हाहाकार राजधानी के जोन एक के पुलिसकर्मियों में मचा हुआ है।
पुलिस कर्मियों को काटने पड़ रहे DCP कार्यलय के चक्कर
दरअसल, राजधानी भोपाल में बीते कुछ महीनों से पुलिस कर्मियों को छुट्टी नहीं मिल रही है। एक दिन के CL की छुट्टी के लिए भी पुलिसकर्मियों को DCP कार्यलय के चक्कर लगाने पड़ रहे है। इस दौरान ड्यूटी पर कुछ घंटे तैनात नहीं मिलने पर भी जवाब देने के लिए भी पुलिस कर्मियों को DCP कार्यलय के चक्कर काटने पड़ रहे है। बावजूद इसके उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
मानसिक तनाव में पुलिसकर्मी
आलम यह है कि पुलिसकर्मी मानसिक तनाव में पहुंच रहे थाने ताकि गैरहाजिर DCP कार्यलय पेशी न होना पड़े। छोटे पुलिसकर्मी से लेकर पुलिस कमिश्नर तक अपना कष्ट नहीं बता पा रहे। न कोई त्यौहार न कोई लाइन ऑर्डर न PHQ के आदेश, फिर भी छुट्टियां नहीं मिल रही। जिसकी वजह से जोन एक के पुलिसकर्मी काफी परेशान है। छुट्टी के लिए जोन के DCP कार्यलय में आवेदनों का ढ़ेर पड़ा है। लेकिन सुनवाई नहीं की जा रही। अब देखना यह कि कब तक पुलिसकर्मियों की समस्या का समाधान होता है।