कोरबा। छत्तीसगढ़ में आज पंचायत चुनाव के तीसरे की मतदान के दौरान बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर मतदान केंद्र में तैनात मतदान कर्मियों के शराब के नशे में पाया गया। जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं दूसरी तरफ चुनाव ड्यूटी पर तैनात कोरबा जिले में एक पुलिसकर्मी को नशे में धुत पाया गया। जिसके चलते उसे सस्पेंड कर दिया है।
नशे की हालत में पकड़ाया पुलिसकर्मी :
ये पूरा मामला पाली पंचायत के नुनेरा ग्राम का बताया जा रहा है। जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी दादू मईयर को ग्रामीणों ने नशे की हालत में पकड़ा था। बता दें दादू मईयर कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना में पदस्थ है। दरअसल वह पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी के दौरान नशे में धुत एक प्रत्याशी के घर के पास पहुंच गया तभी कुछ ग्रामीणों ने वहां पर उसे घेर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाई :
जिसके बाद पाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और पुलिसकर्मी को भीड़ से छुड़वाया वह से थाने ले गए। इस मामले की सुचना मिलने के बाद कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिसकर्मी का मुलायजा कराया गया है। फिर पुलिस अधीक्षक ने नशे की हालत में पाए जाने की वजह से तत्काल पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।