रायपुर: छत्तीसगढ़ में नए साल के जश्न को लेकर राजधानी में पुलिस की पैनी निगरानी रखी जा रही है। कानून व्यवस्था बनाए रखने शहर भर में 30 से ज्यादा चेकिंग पॉइंट्स बनाई जाती है। जिससे गुंडे बदमाश नशे में वाहन चलाने वालों पर सक्ती से करवाई होगी। रायपुर SSP लाल उमेद सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि शहर में 600 से अधिक पुलिसकर्मी और 70 से ज्यादा पेट्रोलिंग टीम तैनात रहेगी।
बदमाशों को दी सख्त हिदायत :
वहीं साल के अंतिम दिन किसी भी तरह से कोई गड़बड़ी न हो इसे ध्यान में रखते हुए, राजधानी के क्राइम ब्रांच ने शहर के गंज थाना में पांच दर्जन से ज्यादा चाकूबाज आदतन मारपीट करने वाले बदमाशों की परेड कराई है।बदमाशों को पुलिस ने किसी भी तरह के अपराध से दूर रहने की सख्त हिदायत दी है। इसके साथ ही रेस्टोरेंट, कल्ब, होटल,बार समेत अन्य जगहों पर कार्यक्रम रात 1 बजे तक समेटना होगा। एएसपी सिटी लखन पटले के मुताबिक, साल के अंतिम दिन होने वाले कार्यक्रमों में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही पुलिस टीम सूखा नशा करने वालों की निगरानी के साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
सभी एंट्री पाइंट पर होगी जांच :
शहर के सभी एंट्री पाइंट से आने-जाने वाले लोगों की जांच की जाएगी। पुलिस अफसर ने शराब पीकर वाहन चलाने बालों से सख्ती से निपटने की बात कही है। नवा रायपुर जाने वाले मार्ग पर रात को नो एंट्री रहेगी। इसकी वजह नवा रायपुर का इलाका सुनसान होने की वजह से लोग वहां पहुंचकर शराबखोरी करने के साथ अन्य तरह के मादक पदार्थों का सेवन कर सकते हैं। स्पीड बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई नए साल में पुलिस ने जहां ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है, वहीं पुलिस अफसर ने तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
क्राइम ब्रांच की टीम शामिल :
पुलिस अफसरों के साथ संबंधित थानों की टीम रात 2 बजे तक गश्त करने के साथ आयोजनों पर निगरानी रखेगी। आधी रात तक गश्त क्राइम ब्रांच भी मुस्तैद पुलिस अफसर के अनुसार, नए साल में किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने छह सौ पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही सभी डिविजन में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी रात 2 बजे तक गश्त करेंगे, जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम भी शामिल रहेगी। इसके अलावा महिला पुलिसकर्मियों की अलग से ड्यूटी लगाने की व्यवस्था की गई है। एनजीटी, सुको की गाइडलाइन का कराएंगे पालन जिन जगहों पर नए साल को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। वहां एनजीटी तथा सुप्रीम कोर्ट की लाइन का सख्ती से पालन करने की शर्त पर ही कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए है।