Police Department Recruitment: पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। गृह विभाग ने कॉन्स्टेबल के 6500 पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पुलिस विभाग में भर्ती और पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक, विपिन कुमार पांडेय ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें जिलेवार पुलिस कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है। यह पत्र जयपुर और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ-साथ प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया है।
भर्ती की प्रक्रिया:
Police Department Recruitment: राजस्थान पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 6500 पदों पर भर्ती के लिए इन प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ेगा। सबसे पहले रिटन टेस्ट, फिर फिजिकल टेस्ट और इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। रिटन टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों का नाम शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा, और इसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का सेकेंडरी लेवल (10वीं) पास होना जरूरी है।
आयु सीमा और शारीरिक मापदंड :
Police Department Recruitment: इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र में 28 साल से अधिक होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।
पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई - 169 सेमी
महिला अभ्यर्थियों की लंबाई - 152 सेमी
छाती फुलाकर - 86 सेमी
छाती बिना फुलाए - 81 सेमी