रिपोर्टर - गौरव
कांकेर। नक्सल मोर्चे पर पुलिस को एक और सफलता मिली है। बड़गांव थाना क्षेत्र में नक्सलियों के दैनिक उपयोगी और अन्य जरूरी सामानों की सप्लाई करने जा रहे तीन अर्बन नक्सल सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सल सहयोगियों से पुलिस ने वाकी टाकी, डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया है।
मुखबिर की सूचना के बाद बीएसएफ और डीआरजी की टीम चेक पोस्ट लगाकर जांच में जुटी थी तभी बाइक से सहयोगी नक्सलियों के लिए सामान ले जा रहे थे। चेकिंग के दौरान सामान और उपकरण पाए जाने के बाद पुलिस ने तीनों सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।