बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत सनवाल के पूर्व माध्यमिक शाला में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
बता दे कि इससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी ने भी कार्यवाही करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया था. दरअसल शिक्षक मोहम्मद शाहिद पर स्कूल की 6 बच्चियों के साथ छेड़खानी करने और गलत आचरण करने का आरोप लगा था जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।