होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

कई तरीकों से फ्रॉड कॉल करके ठगी करने वाले को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार 

कई तरीकों से फ्रॉड कॉल करके ठगी करने वाले को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार 

रिपोर्टर - दीपक मित्तल, बालोद। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग एवं पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देशन में बड़ी सफलता मिली है। साइबर काईम के गढ नवादा बिहार से ठगी के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सोनू कुमार द्वारा थाना दल्लीराजहरा के प्रार्थी से 24,92,000 रू की ठगी किया था। जिसे आरोपी के कब्जे से 24 लाख रूपये नगदी बरामद 03 नग मोबाईल फोन, बैंक एटीएम 03 नग, बैंक पासबुक 03 नग बरामद बरामद किया गया है।

आरोपी द्वारा कोरियर, जीएसटी, इंन्कम टैक्स के नाम पर फ्रॉड कॉल करके ठगी को अंजाम देता था। बालोद पुलिस द्वारा साइबर सेल एवं थाना राजहरा से विशेष टीम बनाकर आरोपी की तलाश में बिहार के गया एवं नवादा में ग्रामीण वेशभूषा में जंगल में जाकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। 

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व आम लोगों के नाम, पता, मोबाईल नम्बर दर्शित डाटा भी मिला है।  आरोपी द्वारा फेक खाता, फेक आधार कार्ड इस्तेमाल कर ठगी करता था। पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।   


संबंधित समाचार