PM मोदी कल आएंगे छत्तीसगढ़: बिलासपुर को देंगे विकास कार्यों की सौगात, विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल .... 

PM मोदी कल आएंगे छत्तीसगढ़: बिलासपुर को देंगे विकास कार्यों की सौगात, विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल .... 

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। वहीं चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बिलासपुर में विकास कार्यों की सौगात देंगे। वहीं PM मोदी विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा विशाल आमसभा को बिल्हा में संबोधित करेंगे। उनके दौरे को लेकर दौरे को लेकर बिलासपुर जिला प्रशासन सहित अन्य कर्मचारी, अधिकारी ने तैयारियां पूरी कर ली है। बता दें कि प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ को लगभग 33 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। 

आमसभा को करेंगे संबोधित :

इसके साथ ही कल प्रधानमंत्री आवास योजना  के तहत 3 लाख हितग्राहियों के सामूहिक गृह प्रवेश के कार्यक्रम में वे सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर हितग्राहियों को यथासंभव आभार पत्र ’खुशियों की चाबी’ या स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी बिल्हा में विशाल आमसभा करेंगे, BJP ने पीएम के इस कार्यक्रमों के लिए 2 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। 

दस हजार लोगों  का लक्ष्य :

इसके लिए सभी को अलग-अलग लक्ष्य दिया गया है। रायपुर को दस हजार का लक्ष्य दिया गया है। जिसके तहत यहां से दो सौ से ज्यादा वाहनों मैं दस हजार लोगों को ले जाने की तैयारी है। रायपुर से लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, चारों विधानसभा के विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, मोती लाल साहू, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर,निगम के सभी पार्षद, भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर अपने समर्थकों के साथ जाएंगे। 

सभा में बड़ा शक्ति प्रदर्शन :

बतादें कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायपुर छत्तीसगढ़ आना हो रहा है। ऐसे में प्रदेश भाजपा संगठन ने इनकी सभा में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने का फैसला किया है। रायपुर शहर जिला में दस हजार का लक्ष्य दिया है। जिसके तहत रायपुर नगर निगम क्षेत्र से सात हजार बिरगांव नगार निगम से दो हजार और माना नगर पंचायत के एक हजार भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक सभा के लिए 70 बसों और निजी वाहनों से सभा में जाएंगे। 

मेमू ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी :

पीएम मोदी कल अभनपुर से रायपुर तक चलते वाली मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेन 9 साल बाद फिर से शुरू की जाएगी।  इस ट्रेन के शुरू होने के बाद रायपुर से नयापारा जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं ट्रेन का किराया सिर्फ 10 रुपए होगा। यह मेमू ट्रेन अभनपुर से शाम 04:30 को रवाना होगी, और 05 :30 बजे रायपुर पहुंचेगी।


संबंधित समाचार