PM Modi Bageshwardham : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश के दौरे और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। रविवार 23 फरवरी यानी आज दोपहर 2 बजे मोदी पहले छतरपुर जिले के गढ़ा स्थित बागेश्वरधाम जाकर बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा निर्मित किए जाने वाले मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (कैंसर अस्पताल) का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मोदी भोपाल आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
6500 पुलिस बल तैनात
अगले दिन वे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 218 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले जिस कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे, इसके लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है। कैंसर अस्पताल के 36 माह में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से गरीब कैंसर रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 23 तारीख को ही स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानि एसपीजी ने संबंधित इलाके को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया। 6500 पुलिस बल तैनात किया गया है।
हेलिकॉप्टर से लाल परेड ग्राउंड आएंगे पीएम
भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन 24 फरवरी की सुबह 10 बजे होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की शाम को ही भोपाल आ जाएंगे। वे छतरपुर में कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करके भोपाल पहुंचेंगे। उनका विमान राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड होगा। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर के जरिए लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां 3 हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। मोदी लाल परेड ग्राउंड से राजभवन पहुंचेंगे। यहां से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में जाकर भाजपा नेताओं की बैठक करेंगे। फिर राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन समिट स्थल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय जाएंगे। इसके बाद वे बिहार के भागलपुर जाएंगे।
समिट में 25000 मेहमानों को ही मिलेगा प्रवेश
समिट में 25 हजार मेहमानों को ही प्रवेश मिलेगा। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब उद्घाटन करेंगे, तब मानव संग्रहालय में 5 हजार उद्योगपति ही रहेंगे। इनमें अंबानी, अडाणी, बिड़ला जैसे देश के शीर्ष उद्योगपति भी शामिल हैं। समिट के लिए कुल 32 हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे। आखिरी 3 दिन में ही 10 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने के कारण विंडो एक दिन पहले ही बंद करनी पड़ी थी। पहले समिट में 20 हजार मेहमानों के आने का अनुमान था लेकिन ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने के कारण प्लान बदलना पड़ा।
जारी किए अलग-अलग रंग के पास
रजिस्ट्रेशन कराने वाले उद्योगपति अलग-अलग रंग के पास के जरिए समिट में जा सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र सुबह 10 बजे समिट में पहुंच जाएंगे और डेढ़ घंटा अर्थात 11.30 बजे तक रहेंगे। वे जिस डोम में रहेंगे, वहां 3000 उद्योगपति मौजूद रहेंगे। मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सेशन हॉल में 2 हजार उद्योगपति और रहेंगे। इस तरह मोदी के समय 5 हजार उद्योगपति मौजूद रहेंगे। उद्योगपतियों को उनकी इंडस्ट्री के अनुसार ही डिपार्टमेंटल समिट या सत्र में प्रवेश दिया जाएगा। जिन्हें एक्सपो में घूमना है, उन्हें वहीं के लिए प्रवेश दिया जाएगा।