होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Datia Airport inauguration: खुशखबरी ! दतिया एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार, PM मोदी 24 फरवरी को करेंगे इनॉगरेशन, तैयारियां शुरू

Datia Airport inauguration: खुशखबरी ! दतिया एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार, PM मोदी 24 फरवरी को करेंगे इनॉगरेशन, तैयारियां शुरू

दतिया : 21 करोड़ रूपए की लागत से दतिया एयरपोर्ट बनकर पूरी तरफ से तैयारी हो गया है। जिसका शुभारंभ पीएम मोदी 24 फरवरी को वर्चुअल करेंगे। एयरपोर्ट इनॉगरेशन की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि साल 2012 में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया हवाई पट्‌टी की आधार शिला रखी थी। तब लोगों को लग नहीं रहा था कि कभी दतिया में भी हवाई जहाज उतर पाएंगे। 

184 एकड़ क्षेत्र में बना दतिया एयरपोर्ट 

बता दें कि 24 फरवरी को शुभारंभ के बाद से ही दतिया हवाई अड्डे को आम यात्रियों के लिए शुरु कर दिया जाएगा। पहली फ्लाइट भोपाल से दतिया, दतिया से खजुराहो होते हुए वापस भोपाल के लिए रवाना होगी। यह एयरपोर्ट 184 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है। बताते चले की दतिया के तमाम युवा पुणे, बैंगलोर, दिल्ली जैसे शहरों में या तो जॉब कर रहे है या पढ़ाई। ऐसे में उन सभी लोगों को ग्वालियर से फ्लाइट पकड़नी पड़ती है। अगर दतिया से महानगरों के लिए सीधी या कनेक्टिवटी की नियमित फ्लाइटें शुरू हुई तो दतिया से सवारियां निकलना भी शुरू होगा। 

नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से दतिया को मिली हवाई अड्डा की सौगात 

एयरपोर्ट डायरेक्टर साजिद हकीम ने बताया कि पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से दतिया में हवाई अड्डा शुरू होने जा रहा है। मध्य प्रदेश के दतिया जिले को एक बड़ी सौगात दतिया हवाई अड्डे के रूप में मिलने जा रही है। अगर हम बात करें तो आसपास के राज्यों की जैसी झांसी उत्तर प्रदेश में हवाई अड्डा नहीं है, अब दतिया में हवाई अड्डा बन जाने से उत्तर प्रदेश के रहवासी हवाई यात्रा दतिया से कर सकेंगे। 


संबंधित समाचार