MP Bjp President : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर समिट और बागेश्वर धाम में अस्पातल का भूमिपूजन करने के लिए पीएम मोदी 23 फरवरी को भोपाल आने वाले है। समिट में पीएम मोदी 24 फरवरी को हिस्सा लेंगे, लेकिन वे 23 फरवरी को एक दिन पहले रात में भोपाल आ जाएंगे। वे एक रात भोपाल में ही रूकेंगे।
ग्लोबल समिट से पहले बीजेपी समिट
पीएम मोदी 23 फरवरी की रात राजभवन में गुजारेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राजभवन के नजदीक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सासंदों और विधायकों के साथ डिनर के साथ संवाद करेंगे। ग्लोबल समिट से पहले होने वाली बीजेपी समिट के लिए मिंटो हॉल में 100 से अधिक टेबले लगाई जा रही है। पीएम मोदी डिनर टेबल पर सत्ता से जुड़े नेताओं, सासंदो, सरकार के मंत्री और विधायकों और सत्ता से संवाद करेंगे।
डिनर टेबल पर तय होगा नया प्रदेशाध्यक्ष?
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट से पहले बीजेपी की डिनर पॉलिटिक्स समिट में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा की जा सकती है। पीएम मोदी पार्टी नेताओं, सासंदो और विधायकों से अगले प्रदेश अध्यक्ष के नाम की नब्ज टटोल सकते है। क्योंकि बीजेपी में बीजेपी ने जैसे तैसे जिलाध्यक्षों की सूची तो जारी कर दी थी, लेकिन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का चुनाव अबतक नहीं हो पाया है। अंदर खाने की खबर है कि नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पेंच फंस रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी डिनर के दौरान नेताओं और जनप्रतिनिधियों से नए अध्यक्ष को लेकर संवाद कर सकते है।
30 देशों के आएंगे डेलिगेट
आपको बता दें कि राजधानी के इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में पीएम मोदी मौजूद रहेंगे। इसको लेकर 24 और 25 फरवरी को शहर में वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा, जिसके लिए सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रूस, जर्मनी और जापान जैसे 30 से अधिक देशों के 70 डेलिगेट शामिल होंगे। मेहमानों के लिए सभी इंतजाम भी पूरे कर लिए गए हैं। शहर की होटलों के साथ सांची, उदयगिरी और आसपास के क्षेत्रों में मौजूद बड़े होटल या रिसोर्ट में भी मेहमानों के ठहराने का इंतजाम किया जा रहा है।