पीएम मोदी 30 को आएंगे छत्तीसगढ़: रांची से ट्रकों में पहुंचे डोम, शिलान्यास सहित विभिन्न विकास योजनाओं का करेंगे भूमिपूजन... 

पीएम मोदी 30 को आएंगे छत्तीसगढ़: रांची से ट्रकों में पहुंचे डोम, शिलान्यास सहित विभिन्न विकास योजनाओं का करेंगे भूमिपूजन... 

बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 मार्च को प्रदेश के बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। पीएम मोदी बिल्हा से लगे ग्राम मोहभट्टा में सभा 10 से अधिक विभागों के अधिकारी कर्मचारी दिन रात तैयारियों में जुटे लेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरान वे उतरने के एनटीपीसी के 800 लिए तीन मेगावाट यूनिट के हेलीपेड भी शिलान्यास, रेलवे बनाए गए की बिलासपुर- रायपुर चौथी लाइन के शिलान्यास सहित विभिन्न विकास योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। करीब 100 एकड़ में प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 500 से अधिक मजदूर और 10 से अधिक विभागों के सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी दिन रात तैयारियों में जुटे हैं।सभास्थल 55 एकड़ मैदान में होगा तो बाकि में पार्किंग रहेगी। प्रधानमंत्री और उनके स्टॉफ के उतरने के लिए स्थल के किनारे तीन हेलीपेड लगभग तैयार हो गए हैं। स्थल के एक किनारे पर दो और हेलीपेड बनाए जा रहे हैं। यह राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के लिए होंगे। सभास्थल के आस आस 9 पार्किंग स्थल तैयार हो चुके हैं। 150 टॉयलेट भी बनाए जा रहे
हैं।


संबंधित समाचार