PM Modi Watched The Sabarmati Report: अभिनेता विक्रांत मैसी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को देशभर में खूब सराहा जा रहा है। बीती शाम नई दिल्ली स्थित संसद भवन में इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने फिल्म का आनंद लिया। इस खास मौके पर विक्रांत मैसी और राशि खन्ना भी मौजूद थे। फिल्म देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इसके मेकर्स की सराहना की और उनकी मेहनत को सराहा।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया में साझा की तस्वीरें:
PM Modi Watched The Sabarmati Report: पीएम मोदी ने सोमवार को एक्स पर एनडीए सांसदों के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, "मैं फिल्म के निर्माताओं की उनके प्रयास के लिए सराहना करता हूं।" इन तस्वीरों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, मनसुख मांडविया, जेपी नड्डा, और किरण रिजिजू सहित कई प्रमुख मंत्रियों को देखा जा सकता है।
एक्टर विक्रांत मैसी भी रहे उपस्थित :
PM Modi Watched The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है। सोमवार को 37 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया, क्योंकि अब वह अपने परिवार, घर और बच्चे को ज्यादा समय देना चाहते हैं। वहीं, बीती शाम जब विक्रांत मैसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए, तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।
Joined fellow NDA MPs at a screening of 'The Sabarmati Report.'
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2024
I commend the makers of the film for their effort. pic.twitter.com/uKGLpGFDMA