PM Modi In Anandpur Dham : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे है। पीएम मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर जिले के ईसागढ़ स्थित आनंदपुर धाम आएंगे। पीएम मोदी आनंदपुर में आयोजित बैसाखी पर्व के मौके पर लगने वाले वार्षिक मेले में शामिल होंगे।
सीएम मोहन ने लिया जायजा
पीएम मोदी के आगमन से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आनंदपुर धाम में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने हेलीपैड स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, रूट चार्ट, मंदिरों के दर्शन स्थल, पूजा स्थान तथा सत्संग स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आनंदपुर धाम स्थित परमहंस अद्वैत मत, आनंद शांति कुंज, आनंद शांति भवन, आनंद सरोवर एवं आनंद शांति धाम पहुंचकर दर्शन किए गए।
सीएम मोहन ने की पूजा
मुख्यमंत्री यादव ने आनंदपुर धाम स्थित मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने आनंद सरोवर के पवित्र जल में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने आनंदपुर धाम की महिमा को गरिमामय बताते हुए कहा कि यहां पहुंचने पर सुखद अनुभूति होती है।
लगेगा वार्षिक मेला
मुख्यमंत्री यादव ने बैसाखी पर लगने वाले वार्षिक मेले में आने वाले अनुयायियों एवं दर्शनार्थियों के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आनंदपुर सत्संग आश्रम परमहंस अद्वैत मत का भक्ति परमार्थ का प्रमुख केन्द्र तथा एक महान तीर्थ स्थल एवं अथाह ज्ञान व आत्मिक विद्या का अतुलनीय भंडार है। यहां पर आनंद सरोवर की तरल छटा निराली है तथा परिधि में पूजा स्थलों का अनोखा संगम है। इस पवित्र स्थल पर आकर मन को शांति तथा आत्म ज्ञान को बल मिलता है। इस मौके पर मंत्री राकेश शुक्ला, स्थानीय विधायक, पूर्व विधायक सहित जनप्रतिनिधि, ट्रस्ट के महात्मा, अनुयायी एवं पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।